B’day Special: 40 साल की हुईं वीनस विलियम्स, आज भी देखती हैं ग्रैंड स्लैम का ख्वाब
न्यूयॉर्क. वर्ल्ड रैंकिंग में 67वें नंबर की महिला टेनिस खिलाड़ी अमेरिका की वीनस विलियम्स (Venus Williams) फिलहाल इस खेल से दूर नहीं होना चाहती है क्योंकि उनकी नजरें फ्रेंच ओपन और आस्ट्रेलियन ओपन के खिताबी सूखे को समाप्त करना है. वीनस आज 40 साल की हो चुकी हैं, उन्होंने अब तक अपने करियर में अब तक 5 बार विंबलडन खिताब और 2 बार यूएस ओपन खिताब जीते हैं. उन्होंने इसके अलावा 14 डबल्स ग्रैंड स्लैम खिताब भी अपने नाम किए हैं. लेकिन उनकी झोली अभी भी फ्रेंच ओपन और आस्ट्रेलियन ओपन से खाली है. वीनस ने टेनिस मेजर्स वेबसाइट से कहा, ‘आपके पास हमेशा अपने सपने होते हैं. इसलिए मैं उन्हें अपने पास रखती हूं. मैं फ्रेंच ओपन जीतना चाहती हूं. मैं इससे ज्यादा दूर नहीं थी. यही बात आस्ट्रेलियन ओपन में भी रही है. मैं थोड़ी बदकिस्मत थी. मैंने हमेशा इस खिताब को मिस किया है.’ सेरेना विलियम्स (Serena Williams) की बहन वीनस ने अपना पिछला सिंगल्स ग्रैंड स्लैम खिताब 12 साल पहले जीता था. लेकिन वह अभी भी इस खेल से बहुत प्यार करती हैं और भविष्य में इसे जीतने की कोशिश करना चाहती हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं शायद अब उतना ज्यादा नहीं खेल रही हूं, जितना कि मैं पहले खेल चुकी हूं. हम देखेंगे कि मैं कैसा महसूस करती हूं. मुझे अभी भी अधिक से अधिक खिताब जीतना पसंद है. मेरे पास शानदार समय हैं. मैं टॉप पर रही हूं, मैं नीचे भी हुई हूं. कुल मिलाकर मैंने यह सब किया है और मैं इससे खुश हूं.’