लद्दाख हिंसा में शहीद हुए जवानों को अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि, कहा, ‘दर्द बयां नहीं किया जा सकता’
नई दिल्ली. लद्दाख में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में शहीद हुए जवानों को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने श्रद्धांजलि दी है. लद्दाख हिंसा में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए हैं. अमित शाह ने ट्वीट किया, ‘लद्दाख की गलवान घाटी में मातृभूमि की रक्षा करते हुए शहीद हुए हमारे बहादुर सैनिकों को खोने का दर्द शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. राष्ट्र हमारे अमर नायकों को सलाम करता है जिन्होंने भारतीय क्षेत्र को सुरक्षित रखने के लिए बलिदान दिया. उनकी बहादुरी भारत की अपनी भूमि के प्रति प्रतिबद्धता को दिखाती है.’
आपको बता दें कि सोमवार रात 15 जून को भारत और चीनी सैनिकों के बीच गलवान घाटी में हिंसक झड़प हुई जिसमें भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए, वहीं चीनी सैनिकों के हताहत होने की भी खबर है. 1975 के बाद पहली बार इस तरह की हिंसक घटना को लेकर दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है.
गलवान घाटी में भारतीय जवानों के शहीदों के मुद्दे पर पीएम मोदी ने बोलते हुए कहा कि जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. उकसाने पर मुंहतोड़ जवाब देंगे. भारत शांति चाहता है. हम किसी को उकसाते नहीं हैं लेकिन हमको जवाब देना आता है.