कोरोना संक्रमण को रोकने अभी भी पुलिस कर रही कोशिश, 614 लोगों का काटा चालान और दी समझाइश
बिलासपुर.कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अभी भी पुलिस अपनी ओर से लगातार लोगों को जागरूक करने की कोशिश कर रही है. साथ ही लोगों को मास्क लगाने के लिए कह रही है. पिछले एक हफ्ते के भीतर बिलासपुर पुलिस ने करीब 614 ऐसे लोगों को पकड़ा जो बिना मास्क पहने घूम रहे थे. पुलिस ने इनका चालान काटा और इन्हें आवश्यक समझाइश दी. ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले सीएम भूपेश बघेल ने भी हर किसी को मास्क पहनने के निर्देश दिए हुए हैं, साथ ही पुलिस को बिना मास्क घूमने वालों पर कार्रवाई करने को भी कहा है. इसी कड़ी में पुलिस लगातार ऐसे लोगों पर कार्रवाई भी कर रही है जो मास्क नहीं पहन रहे हैं. एएसपी ओपी शर्मा ने बताया कि आईजी दीपांशु काबरा और एसपी प्रशांत कुमार अग्रवाल के निर्देश पर पुलिस लगातार अलग-अलग माध्यमों ने लोगों को जागरूक करने की कोशिश भी कर रही है.
कोतवाली पुलिस ने की सबसे अधिक कार्रवाई
पिछले एक हफ्ते में करीब-करीब सभी थाने के थानेदारों और स्टाफ ने बिना मास्क पहने घूमने वालों पर कार्रवाई की और उन्हें मास्क पहनने की अनिवार्यता और उपयोगिता के बारे में समझाया. इस दौरान सिटी कोतवाली पुलिस ने सबसे अधिक 119 लोगों को बिना मास्क पहने घूमते पकड़ा. वहीं सिविल लाइन ने 30, तारबाहर ने 94, तोरवा ने 39, सरकंडा ने 94, कोनी ने 9, सिरगिट्टी ने 20, चकरभाठा ने 40, सकरी ने 60, बिल्हा ने 30, सीपत ने 39, रतनपुर ने 40 सहित पूरे जिले में 614 कार्रवाई की गईं.
उड़नदस्ता टीम ने किए 281 पर कार्रवाई
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने और बिना मास्क पहने बाहर निकलने वालों पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस और नगर निगम ने दो उड़नदस्ता टीम भी बनाई हुई है. एक उड़नदस्ता टीम ने 95 और दूसरी ने 186 लोगों पर कार्रवाई करते हुए उनका चालान काटा.