वर्षा जल संग्रहण, वृक्षारोपण एवं जल जनित रोगो पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

बिलासपुर. भारत सरकार, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के स्थानीय क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो बिलासपुर द्वारा बिल्हा विकासखण्ड के हाई स्कूल लोफन्दी, हाई स्कुल बुन्देला, ग्राम पंचायत बुन्देला, हायर सेकेण्डरी स्कूल सेंवार एवं ग्राम पंचायत कराड़ में वर्षा जल संग्रहण, वृक्षारोपण एवं जल जनित रोगो पर जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रभारी क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी के.व्ही. गिरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत सरकार द्वारा ‘‘जल शक्ति‘‘ नाम से नए मंत्रालय का निर्माण जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्रालय और पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय का विलय करके किया गया है। इसके अन्तर्गत देश के 250 जिलों के अधिक प्रभावित 1592 विकास खण्डो पर जोर दिया गया है। यह अभियान दो चरणो में चलेगा। 1 जुलाई 19 से 15 सितम्बर 19 तक पहला और 1 अक्टूबर 19 से 30 नवम्बर 19 तक दूसरा चरण चलाया जायेगा। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जल संरक्षण के लाभ एवं जल संसाधनो की कमी के बारे जागरूकता पैदा करना और भारत के हर घर में नल का पानी उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि गिरते भूजल स्तर को उपर लाने के लिए हमें वर्षा जल को अधिक से अधिक संग्रहित करने की आवश्यकता है। इस सम्बन्ध में गंाव का पानी गंाव में एवं शहर का पानी शहर में रोकने की बात को चरितार्थ करने की आवश्यकता है। इसके लिए हम वाटर हार्वेस्टिंग एवं सोख्ता गड्ढा बनवाकर पानी को जमीन के अन्दर पहुंचा सकते है। पर्यावरण के संतुलन के लिए अधिक से अधिक पौधरोपण एवं उनके संरक्षण की भी आवश्यकता है। तभी बढ़ते तापमान एवं गिरते जल स्तर पर रोक लग सकती है। उन्होंने कहा की इस महत्वपूर्ण कार्य को जन आंदोलन की तरह चलाने की आवश्यकता है। इसमें प्रत्येक व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी सुनिश्चित करना चाहिये। इस अवसर पर उपस्थित ग्रामवासियों एवं छात्र छात्राओं को पीपल, बरगद, कदम एवं नीम के पौधे निःशुल्क दिये गये व पौधे लगाये गये। सभी ने पौधों की पूरी देखभाल की बात एक स्वर में कही। कार्यक्रम मे जल जनित रोगो के बारे मे बताया गया कि विश्व भर मे 80 फीसदी से अधिक बीमारियो मे प्रत्यक्ष या प्ररोक्ष रूप से प्रदूषित पानी का ही हाथ होता हैं। प्रति घण्टे 1000 बच्चो की मृत्यु मात्र अतिसार के कारण हो जाती है जो प्रदूशित जल के कारण होता है। अत जल की शुद्धता की जांच समय-समय पर करते रहना चहिये। कार्यक्रम में हाई स्कूल लोफन्दी के प्राचार्य जार्ज लकड़ा, हाई स्कूल बुन्देला की प्राचार्य रेखा पालेश्वर, ग्राम पंचायत बुन्देला के सरपंच भारती कुर्रे, हायर सेकेण्डरी स्कूल सेंवार के प्राचार्य एस. के. शर्मा एवं ग्राम पंचायत कराड़ के सरपंच अश्वनी मिश्रा भी उपस्थित थे। 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!