पंजी संधारण एवं मूल्य सूची प्रदर्शित नहीं करने पर कारण बताओ नोटिस
बिलासपुर.प्रमाणित एवं हाईब्रिड बीज की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए कृषि विभाग के जिला स्तरीय निरीक्षण टीम द्वारा 17 एवं 18 जून को कोटा एवं तखतपुर के विभिन्न कृषि सेवा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। संबंधित सभी विक्रेताओं को स्टाॅक पंजी का संधारण एवं मूल्य सूची प्रदर्शित करने के निर्देश दिए। प्रमाणित एवं हाईब्रिड बीज की गुणवत्ता बनाए रखने हेतु सेवा सहकारी समिति एवं निजी विक्रेताओं के स्थल निरीक्षण कर बीज की गुणवत्ता एवं परीक्षण हेतु नोडल अधिकारी संचालक कृषि आशुतोष श्रीवास्तवके समन्वय से यू.बी.सिंह वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी, के.एन.साहू वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी एवं ओ.पी.सिंह कृषि विकास अधिकारी के द्वारा 17 जून 2020 को कोटा के रमेश कृषि केन्द्र, महामाया कृषि केन्द्र, आलोक कृषि केन्द्र, अग्रवाल कृषि केन्द्र, आदि दुकानों का निरीक्षण किया गया। जिसमें मूल्य सूची प्रदर्शित नहीं करने एवं स्टाॅक संधारण सही नहीं होने तथा बिल में किसानों के हस्ताक्षर कराये जाने पर कारण बताओ नोटिस दिया गया। इसी तरह 18 जून को तखतपुर के अंसारी खाद भण्डार, निखिल कृषि केन्द्र, किसान सेवा केन्द्र, बजरंग खाद भंडार, संकट मोचन कृषि केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। यहां भी दुकानों में मूल्य सूची का प्रदर्शन एवं स्टाॅक पंजी का संधारण सही नहीं होने पर संबंधित सभी विक्रेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। साथ ही दुकानदारों को एक सप्ताह के अंदर सुधार नहीं करने पर लाईसेंस निरस्त करने की कार्यवाही करने चेतावनी दी गई है।