विराट कोहली के नाम दर्ज है गेंदबाजी का ये अनूठा वर्ल्ड रिकॉर्ड


नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली (Virat Kohli) जिनके बल्ले की मार से पूरी दुनिया के गेंदबाज घबराते हैं, उनके नाम पर अब तक क्रिकेट में बहुत से रिकॉर्ड दर्ज हो चुके हैं. आज पूरी दुनिया में विराट के चाहने वालो की गिनती लगातार बढ़ती ही जा रही है और ऐसा होना लाजमी भी है क्योंकि उनके जैसा बल्लेबाज आसानी से देखने को नहीं मिलता. वैसे अगर हम आपको बल्लेबाजी में उनके द्वारा बनाए रिकॉर्ड गिनवाने लगे तो आपको शायद ही हैरानी होगी क्योंकि हर कोई उनकी शानदार बल्लेबाजी से वाकिफ भी है और कायल भी, लेकिन आज हम विराट के जिस रिकॉर्ड के बारे में बताएंगे वो बल्लेबाजी में नहीं बल्कि गेंदबाजी में है.

वैसे विराट को गेंदबाजी करते हुए देखने के मौके दर्शकों को कम ही मिले हैं, लेकिन ये बात सही है कि गेंदबाजी में भी विराट के नाम एक वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने गेंदबाजी में एक ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है जो आज तक किसी ने नहीं बनाया. आपको बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वैलिड गेंद फेंकने से पहले ही सामने वाली टीम के खिलाड़ी को आउट कर दिया था, जिसे अंपायर ने भी सही बताया था. विराट ऐसा करने वाले दुनिया के इकलौते खिलाड़ी हैं. विराट से पहले ऐसा किसी भी क्रिकेटर ने नहीं किया है.

ये बात है साल 2011 की जब भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के दौरे पर थी, तब दोनों टीमों के बीच टी-20 खेला जा रहा था. तब विराट को उनकी उस बॉल पर विकेट मिल गई थी जिसे उस मैच के अंपायर ने वैलिड ही नहीं ठहराया. उस वक्त टीम की कमान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के हाथों में थी. इस मैच में विराट ने 3 ओवर फेंके और उसमें 22 रन देकर एक विकेट अपने नाम कर लिया था.

कोहली ने अपने पहले ओवर की पहली बॉल इंग्लैंड के केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) को फेंकी जो लेग स्टंप के बाहर चली गई और विराट की उस बॉल को खेलने के लिए केविन पहले ही बाहर आ गए, धोनी ने भी बिना वक्त गवाए गेंद को लपक कर तुरंत ही स्टंप बिखेर दिए जिसके बाद केविन पीटरसन को स्टंप आउट दिया गया.  बॉल लेग स्टंप के बाहर थी इसी वजह से अंपायर ने इसे वाइड बॉल बताया, तो इस तरह से विराट कोहली को वैलिड बॉल डालने से पहले ही विकेट मिल गया. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा कारनामा करने वाले विराट दुनिया के पहले क्रिकेटर बने, जिन्होंने गेंदबाजी करते हुए वैलिड बॉल डालने से पहले ही सामने वाली टीम के बल्लेबाज को आउट कर दिया. हालांकि इस मैच में टीम इंडिया को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!