June 19, 2020
सामान्य प्रशासन समिति एवं सामान्य सभा की बैठक सम्पन्न
बलरामपुर/धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी. सामान्य प्रशासन समिति एवं सामान्य सभा की बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष निशा सिंह नेताम की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित किया गया है। सामान्य प्रशासन समिति की बैठक में जिला पंचायत के आय-व्यय का अनुमोदन एवं बजट पर चर्चा कर अनुमोदन एवं कोरोना वायरस (कोविड 19) संक्रमण के रोकथाम एवं संक्रमित मरीजों के संबंध में तथा अन्य विषयों पर चर्चा की गई। सामान्य प्रशासन समिति एवं सामान्य सभा की बैठक में 102 पंचायत संवर्ग के शिक्षक जिन्होनें 02 वर्ष की सेवा सफलतापूर्वक पूर्ण कर ली है, उनके नियमितीकरण हेतु रखे गये प्रस्ताव को अनुमोदित किया गया। सामान्य सभा की बैठक में कोरोना वायरस ( कोविड 19 ) संक्रमण के रोकथाम एवं संक्रमित मरीजों हेतु की जा रही स्वास्थ्य सुविधा पर चर्चा की गई। बैठक में उप स्वास्थ्य केन्द्र कारीमाटी एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र गिरवरगंज में नर्स , एमपीडब्ल्यू, एएनएम की स्टॉफ की उपस्थिति सुनिश्चित कराये जाने हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया। जिससे क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ समय पर मिल सके। कृषि विभाग की समीक्षा करते हुये किसान समृद्धि योजना अन्तर्गत अपात्र पाये गये किसानों की समीक्षा करते हुये उप संचालक कृषि अपने अधीनस्थ अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा जिन कारणों से किसानों के आवेदन अपात्र हुये है, संबंधित कृषक से सम्पर्क कर उनके आवेदन पत्रों में सुधारने एवं समय पर कृषकों को खाद एवं बीज का वितरण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। वन विभाग अन्तर्गत निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा करते हुये सदस्यों द्वारा कई निर्माण स्थल पर सूचना पटल नहीं लगाये जाने पर जिले में संचालित समस्त निर्माण कार्यो में सूचना पटल आवश्यक रूप से लगाने सभी निर्माण एजेंसियों को निर्देशित किया गया। साथ ही वर्षा ऋतु के दृष्टिगत वृक्षारोपण के संबंध में भी जानकारी ली गईं। वन अधिकार पट्टा वितरण पर चचा करते हुए सहायक आयुक्त आदिवासी से निरस्त किये गये आवेदनों का कारण सहित सूची ग्राम पंचायतों के सूचना पटल पर चस्पा करने के निर्देश दिये गये। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हरीष एस. ने बताया कि 19 जून 2020 को जिले के सभी ग्राम पंचायतों के गोठानों में ग्राम सभा कर “रोका- छेका” का कार्यक्रम आयोजित किये जाने की जानकारी दी। उन्होंने सभी सदस्यों को ग्रामसभा में शामिल होने हेतु आग्रह किया। बैठक में जिला पंचायत की उपाध्यक्ष राधा सिंहदेव, सभी सदस्यगण, सांसद/विधायक प्रतिनिधि एवं जिले के समस्त विभागीय जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।