कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया वृक्षारोपण

बलरामपुर/धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी. कलेक्टर  श्याम धावड़े तथा पुलिस अधीक्षक  टीआर कोशिमा ने रोका-छेका के कार्यक्रम के दौरान सामरी स्थित गौठान में वृक्षारोपण किया। उन्होंने गोठान में स्वयं गढ्ढा खोदकर आम का पौधा लगाया एवं पानी डालकर वृक्षारोपण का संदेश दिया। उन्होंने लोगों से पर्यावरण के संरक्षण की अपील करते हुए अधिक से अधिक वृक्ष लगाने को कहा। पुलिस अधीक्षक ने भी परिसर में आम का पौधा लगाकर अधिक से अधिक वृक्षरोपण की अपील की। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व  दीपक निकुंज, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत विनोद जायसवाल, क्षेत्र के निर्वाचित जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारीगण, स्व-सहायता समूह की महिलाएं सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!