सावधान! इस तरह आपको भी निशाना बना सकता है ‘ठक ठक’ गैंग, दिल्ली पुलिस ने किया अलर्ट


नई दिल्ली. दिल्ली में अगर आप अपनी गाड़ी से कहीं जा रहे है और अचानक आपको बोनट पर से धुआं निकलता दिखे तो सावधान हो जाएं. कहीं आपके आस-पास ‘ठक ठक’ गैंग के लोग तो नहीं हैं जो आपकी गाड़ी के अंदर रखे कीमती सामान पर हाथ साफ कर सकते हैं. दरअसल, दिल्ली में कुछ इस तरह के ‘ठक ठक’ गैंग सक्रिय हैं जो चलती गाड़ी के बोनट पर एक अलग तरह का केमिकल डालते हैं जिससे गाड़ी के बोनट से धुआं निकलने लगता है. गाड़ी में आग लगने के डर से गाड़ी चालक गाड़ी से उतर जाता है. बस उसी दौरान ठक ठक गैंग के लोग गाड़ी में रखे कीमती सामान को उठाकर रफूचक्कर हो जाते हैं.

दिल्ली पुलिस ने वैसे ही एक ठक ठक गैंग के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने 24 लाख कीमत की जूलरी भी बरामद की है. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर एक रिसीवर को भी गिरफ्तार किया है जो इनसे चोरी का माल खरीदता था. पुलिस ने चीनू और कन्हैया नाम के दोनों बदमाशों की वो स्कूटी भी जब्त की है जिसमें सवार होकर वो वारदातों को अंजाम देते थे.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!