Kabir Singh के एक साल पूरे होने पर भावुक हुए Shahid Kapoor, फैंस से कही दिल की बात
नई दिल्ली. अभिनेता शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने अपने फिल्मी करियर में कई हिट फिल्में दी हैं और उनमें से एक फिल्म ‘कबीर सिंह’ (Kabir Singh) भी है, जिसे साल 2019 में रिलीज किया गया था. ‘कबीर सिंह’ साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की हिट फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ का हिंदी रीमेक है. आज इस बहुचर्चित फिल्म को एक साल हो गया है, और इसके स्टार कास्ट और क्रू ने सोशल मीडिया पोस्ट कर दर्शकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अपनी खुशी का इजहार किया है.
हाल ही में शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने भी अपने इंस्टाग्राम वॉल पर एक पोस्ट शेयर किया है. अभिनेता ने फिल्म से कुछ बेहतरीन पलों को याद किया है. वह लिखते हैं, ‘उन सभी लोगों के लिए जिन्होंने इस तरह के जटिल, परस्पर विरोधी चरित्र को इतना प्यार दिया, उन्हें धन्यवाद. कबीर सिंह मेरे लिए सिर्फ एक फिल्म नहीं था, यह एक इमोशनल आर्क था जो कच्चा, बेदाग, ईमानदार, निडर और रियल था. ऐसे समय में जब लोग न्याय करने में तेज हो गए हैं, आपने उसे समझा. यह मेरे लिए हमेशा खास रहेगा. यह फिल्म पायल और अन्य लोगों के बिना संभव नहीं होता. आप सबको एक बार फिर धन्यवाद.’
बता दें, कमाई के मामले में इस फिल्म ने अब तक कई रिकॉर्ड बनाने में सफलता हासिल की है. यहां तक की 2019 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 5 फिल्मों में ‘कबीर सिंह’ नंबर एक का खिताब अपने नाम कर चुकी है. तेलुगू में इस फिल्म को संदीप वांगा रेड्डी ने डायरेक्ट किया था और इसके हिंदी रीमेक को भी इन्होंने ही डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में शाहिद कपूर और कियारा अडवाणी के अलावा सोहम मजूमदार, अर्जन बाजवा, सुरेश ओबेरॉय, कामिनी कौशल और निकिता दत्ता ने अहम भूमिकाओं में थें.