कोरोना संकट के बीच आज पुरी में निकलेगी जगन्नाथ रथयात्रा, शुरू हुए अनुष्ठान


भुवनेश्वर. पुरी में कोरोना संकट के बीच आज भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकालने की तैयारी है. जैसा कि हम जानते हैं कि इस रथयात्रा के समय भारी मात्रा में भीड़ होती है लेकिन सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने यह साफ कर दिया था कि इस रथ यात्रा में केवल 500 लोग ही शामिल होंगे. पुरी (Puri) में रथयात्रा से जुड़े अनुष्ठान भी शुरू हो गए हैं और मंदिर परिसर को सैनिटाइज किया जा रहा है.

बता दें कि ओडिशा सरकार ने सोमवार को उच्चतम न्यायालय के निर्देश के बाद पुरी में बड़े पैमाने पर कोरोना वायरस जांच अभियान शुरू किया था, जिसमें भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के दौरान रथ खींचने वाले लोगों को अनिवार्य रूप से कोविड-19 की जांच करानी होगी और रिपोर्ट निगेटिव होगी, तभी वह यात्रा में भाग ले पाएंगे. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी थी. रथ यात्रा में तीन रथ शामिल हैं- भगवान जगन्नाथ की नंदीघोष, भगवान बलभद्र की तालध्वज और देवी सुभद्रा की दर्पदलन.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!