एक क्लिक में पढ़े ख़ास ख़बरें…
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय मरवाही एवं पेण्ड्रा में प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा अब 16 जुलाई को : एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, डोंगरिया विकासखण्ड मरवाही एवं एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पेन्ड्रा में वर्ष 2020-21 हेतु कक्षा 6वीं में अनुसूचित जनजाति विद्यार्थियों के प्रवेश परीक्षा की तिथि 26 जून को प्रातः 10.30 से दोपहर 12.30 बजे तक निर्धारित की गई थी। अपरिहार्य कारणों से उक्त प्रवेश परीक्षा की तिथि को संशोधित कर 16 जुलाई 2020 को सुबह 10.30 से दोपहर 12.30 बजे निर्धारित की गई है। विद्यार्थी अपने रोल नंबर आदि की जानकारी संबंधित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।
जिला खनिज न्यास द्वारा स्वीकृत कोचिंग संस्था की छात्राओं का प्रवीण्य सूची में स्थान : बिलासपुर जिले में जिला खनिज न्यास द्वारा सत्र 2018-19 से 2019-20 तक स्वीकृत मेद्या कोचिंग आवासीय संस्था जो शा.उ.मा.विद्यालय उस्लापुर में संचालित किया जा रहा था। जिसके अंतर्गत कक्षा 12वीं में अध्ययनरत् दो छात्राओं कुमारी तनु यादव, पिता शत्रुद्यन लाल यादव ने कक्षा 12 वीं की बोर्ड परीक्षा में छत्तीसगढ़ के प्रवीण्य सूची में 96.60 प्रतिषत अंकों के साथ तीसरा स्थान एवं कुमारी नीलू प्रिया उइके, पिता श्री नथ्थुलाल उईके द्वारा 95.40 प्रतिषत अंकों के साथ आठवाँ स्थान प्राप्त किया। छात्राओं को षिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्षन करने हेतु जिला कार्यालय एवं श्रीमती शंकुतला ठाकुर, प्राचार्य शास.उ.मा.वि. उस्लापुर के द्वारा आवष्यक संसाधन एवं वातावरण उपलब्ध कराया गया एवं इसके साथ-साथ बोर्ड परीक्षा पूर्व तैयारी हेतु समय-समय पर विषय विषेषज्ञों डाॅ. मीना सिंह प्राचार्य, डाॅ. नरेन्द्र तिवारी प्राचार्य, भुपेन्द्र धर दीवान व्याख्याता, करीम खान द्वारा मेधा कोचिंग संस्था में अध्ययनरत छात्राओं विषेष क्लास के माध्यम से तैयारी कराई गई।
जिले के 5 जगह कन्टेनमेंट जोन से विमुक्त, दो नये कंटेन्मेन्ट जोन घोषित : कोरोना संक्रमण की पॉजिटिव रिपोर्ट पाये जाने के बाद जिले के दो जगहों को कन्टेन्मेन्ट जोन घोषित किया गया है। इसके अतिरिक्त बीते 14 दिनों से कोरोना संक्रमण के नये केस नहीं आने के कारण पांच क्षेत्रों को कंटेनमेन्ट जोन से विमुक्त किया गया है। कोविड-19 के पॉजिटिव केस पाये जाने के बाद कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव की रोकथाम की दृष्टि से बिलासपुर तहसील के नगर निगम वार्ड क्रमांक 15 मंगला एवं मोपका की चैहद्दियों को कंटेन्मेन्ट जोन घोषित किया गया है। जारी आदेश के तहत ग्राम मंगला, नगर पालिक निगम वार्ड क्रमांक 15 की चैहद्दी पूर्व दिशा में धनजी पटेल की बाउंड्रीवाल, पश्चिम दिशा में रिंग रोड नं.2 उत्तर दिशा में सुखम् आरोग्य हॉस्पिटल तथा दक्षिण दिशा में नेहरू नगर मार्ग को कंटेन्मेन्ट जोन घोषित किया गया है। इसी तरह बिलासपुर नगर निगम के अंतर्गत विवेकानंद नगर मोपका को कंटेन्मेन्ट जोन घोषित किया गया है।
इन स्थानों के तीन किलोमीटर की परिधि को बफर जोन घोषित किया गया है। कंटेन्मेन्ट जोन में सभी दुकानें एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे तथा लोगों को घर पहुंच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जायेगी। यहां सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध कर दिया गया है। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किसी भी कारण से घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित किया गया है। कंटेन्मेन्ट जोन की निगरानी हेतु लगातार पुलिस पेट्रोलिंग की जायेगी। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा सम्बन्धित क्षेत्रों में स्वास्थ्य की निगरानी की जायेगी एवं आवश्यकतानुसार सैम्पल, जांच हेतु लिया जायेगा। कंटेन्मेन्ट जोन में प्रवेश एवं निकास की व्यवस्था हेतु बैरिकेडिंग, कांटेक्ट ट्रैसिंग एवं सैम्पल संग्रहण और स्वास्थ्य टीम को एसओपी के अनुसार दवा, मास्क एवं पीपीई किट उपलब्ध कराने, बायो मेडिकल अपशिष्ट प्रबंधन, क्षेत्र की सैनेटाइजिंग व्यवस्था एवं आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने, कंटेन्मेन्ट जोन एवं बफर जोन के घरों का एक्टिव सर्विलांस तथा खंड स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष में व्यवस्था हेतु अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। सम्बन्धित अनुविभागीय दंडाधिकारी एवं इन्सिडेन्ट कमांडर जोन के लिए पर्यवेक्षण अधिकारी रहेंगे। जिला सर्विलांस अधिकारी, कांटेक्ट ट्रैसिंग एवं सैम्पल संग्रहण हेतु नोडल अधिकारी बनाये गये हैं।
कंटेनमेन्ट अधिसूचना समाप्त
मस्तूरी तहसील के अंतर्गत ग्राम टांगर, केवटाडीह, मानिकचैरी हाईस्कूल, तखतपुर तहसील के ग्राम घुटकू तथा बिल्हा के सांस्कृतिक भवन को पूर्व में कंटेनमेन्ट जोन घोषित किया गया था। उक्त स्थानों से कंटेनमेन्ट की अधिसूचना समाप्त कर दी गई है। हालांकि इन स्थानों पर जिन व्यक्तियों को क्वारांटाइन किया गया है वे इसका पालन करेंगे। जिले के मरीज की जाच रिपोर्ट पॉजिटिव पाये जाने के कारण जिला बिलासपुर अंतर्गत ग्राम टांगर केवटाडीह एवं स्कूल प्रांगण तहसील मस्तूरी, ग्राम घुटकू तहसील तखतपुर, ग्राम मानिकचैरी हाई स्कूल एवं इसका 40 मीटर दायरा तहसील मस्तूरी, ग्राम सारधा तहसील बिल्हा, नगर पंचायत बिल्हा सांस्कृतिक भवन को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया था। इन क्षेत्रों में सभी दुकानें एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान शासन के नियमानुसार संचालित होंगे। चिन्हित क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति को कोरोना से संबंधित लक्षण होने पर तत्काल कंट्रोल रूम के दूरभाष क्रमांक 07752-251000 पर सूचित करने कहा गया है।
दंडित बंदी मंगलू राम की मृत्यु पर दंडाधिकारी जांच का आदेश : दंडित बंदी मंगलू राम आत्मज गेंदाराम गोंड़ उम्र लगभग 57 वर्ष निवासी ग्राम कचीरा थाना कापू जिला रायगढ़ की सिम्स बिलासपुर में 28 फरवरी 2020 को दोपहर 12.51 बजे मृत्यु हो गई थी। इस संबंध में जिला दंडाधिकारी बिलासपुर द्वारा जांच का आदेश दिया गया है। जांच के बिन्दुओं में- बंदी क्या जेल दाखिल होने के पूर्व से किसी बीमारी से पीड़ित था अथवा जेल दाखिल होने के पश्चात उसे बीमारी हुई? बंदी को किसी प्रकार की शारीरिक यातना तो नहीं दी गई? बंदी को उपचार के दौरान दी गई चिकित्सा पर्याप्त थी अथवा नहीं? चिकित्सा का ब्यौरा दिया जाये? बंदी की मृत्यु के क्या कारण हैं? अन्य मुद्दे जो जांच के दौरान सामयिक पाये जाये। इन बिन्दुओं के बारे में जिस किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की जानकारी हो तो वह श्री पंकज डाहिरे डिप्टी कलेक्टर एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी के जिला कार्यालय के कक्ष क्रमांक 25 स्थित न्यायालय में 8 जुलाई 2020 तक प्रस्तुत कर सकते हैं।
बिलासपुर जिले में अब तक 186.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज : बिलासपुर जिले में 1 जून से आज तक 186.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई। अधीक्षक भू-अभिलेख बिलासपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार बिलासपुर तहसील में 191.4 मि.मी., बिल्हा में 137.1 मि.मी., मस्तूरी में 163.0 मि.मी., तखतपुर में 266.8 मि.मी., कोटा तहसील में 175.8 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।