डॉक्टर सुसाइड केस में AAP विधायक प्रकाश जरवाल को हाईकोर्ट से मिली जमानत
नई दिल्ली. साउथ दिल्ली में एक डॉक्टर के सुसाइड मामले में आम आदमी पार्टी के आरोपी विधायक प्रकाश जारवाल को दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) से बड़ी राहत मिली है. दिल्ली हाईकोर्ट ने विधायक प्रकाश जारवाल को जमानत दे दी है. आरोपी विधायक तिहाड़ जेल में बंद हैं.
नागर ने पिता के कोरोना संक्रमित और पत्नी में भी लक्षण मिलने के आधार पर जमानत याचिका दायर की थी, ताकि वह परिवार की देखभाल कर सकें.
आपको बता दें कि डॉक्टर राजेंद्र सिंह ने 18 अप्रैल को साउथ दिल्ली के दुर्गा विहार में कथित तौर पर सुसाइड किया था. सुसाइड नोट में डॉक्टर ने अपनी मौत के लिए आप विधायक जरवाल को दोषी ठहराया था. पुलिस ने जरवाल के खिलाफ जबरन वसूली और सुसाइड के लिए उकसाने का केस दर्ज किया था.
जरवाल की तरह डॉक्टर राजेंद्र भी साल 2007 से दिल्ली जल बोर्ड के साथ वॉटर सप्लाई के काम से जुड़े हुए थे. पुलिस का आरोप है कि विधायक और उसके सहयोगी सिंह सहित पानी के टैंकर के दूसरे मालिकों से धन की उगाही कर रहे थे.
डॉक्टर सिंह के बेटे हेमंत ने पुलिस को बताया कि उनके पिता साल 2017 से ही इलाके में एक क्लीनिक चलाते थे और दिल्ली जल बोर्ड के साथ पानी की सप्लाई के काम से भी जुड़े थे. पुलिस के मुताबिक, डॉक्टर के घर से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ था, जिसमें लिखा था कि उसकी मौत का जिम्मेदार जरवाल है.