पौधा तुंहर दुआर कार्यक्रम का किया गया आगाज


बिलासपुर. जिले में हरियाली लाने एवं पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए ’’पौधा तुंहर दुआर कार्यक्रम’’ शुरू किया गया। इसके अंतर्गत नगर निगम क्षेत्र में वन विभाग द्वारा निःशुल्क घर पहुंच पौधा प्रदाय सेवा दी जाएगी। वन विभाग के विश्रामगृह से इस कार्यक्रम की शुरूआत कमिश्नर डाॅ. संजय अलंग, बिलासपुर विधायक शैलेष पांडे, तखतपुर विधायक रश्मि सिंह, जिला पंचाायत अध्यक्ष अरूण चौहान ने की। सभी ने संयुक्त रूप से पौधा प्रदाय वाहन की पहली खेप को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर विधायक शैलेष पांडे ने कहा कि के परिदृष्य में पौधे लगाना अनिवार्य हो गया है। प्रकृति का संतुलन बनाए रखने में इनकी अहम भूमिका है। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील भी की। तखतपुर विधायक रश्मि सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा यह बहुत ही अच्छी योजना लागू की गयी है। पौधों को लगाने के अतिरिक्त उनकी देखभाल भी हमारी जवाबदारी है। इस योजना के तहत वन विभाग द्वारा एक लाख छायादार एवं फलदार पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे। पौधा प्राप्त करने के लिए मोबाईल नंबर 9098116130 एवं 7024023890 पर सवेरे 10.30 बजे से 5.30 बजे तक संपर्क किया जा सकता है। मांग के अनुसार वन विभाग द्वारा निःशुल्क घर पहुंचाकर पौधा उपलब्ध कराया जाएगा। कार्यक्रम में वनमंडलाधिकारी सत्यदेव शर्मा एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!