एक क्लिक में पढ़े ख़ास ख़बरें…


प्रयास आवासीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन :  प्रयास आवासीय विद्यालय बिलासपुर के छात्र-छात्राओं ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर संस्था का नाम रोशन किया है। इस विद्यालय में 10वीं का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। वहीं 12वीं में 96.4 प्रतिशत परिणाम हासिल किया गया। अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग विभाग द्वारा संचालित प्रयास आवासीय विद्यालय के 10वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले 109 छात्र-छात्राओं में से 107 ने प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होकर उल्लेखनीय सफलता हासिल की। जिनमें 25 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक और 57 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये। 10वीं बोर्ड में अनुसूचित जाति वर्ग के 22, जनजाति वर्ग के 59, अन्य पिछड़ा वर्ग के 20 और 8 सामान्य वर्ग के विद्यार्थी शामिल हुये थे। कक्षा 12वीं के बोर्ड परीक्षा में 138 छात्र-छात्राएं शामिल हुये थे, जिसमें से 121 छात्र-छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण किया। जिनमें 1 विद्यार्थी को 90 प्रतिशत से अधिक और 26 विद्यार्थियों को 80 प्रतिशत से अधिक तथा 49 विद्यार्थियों को 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त हुये। इस परीक्षा में अनुसूचित जाति के 23, जनजाति के 71, अन्य पिछड़ा वर्ग 23 और सामान्य वर्ग के 11 छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुये थे। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के प्रतिभावान बच्चों को अच्छी और गुणवतापूर्ण शिक्षा देने के लिए प्रयास आवासीय विद्यालयों की स्थापना की गई है। आवासीय  विद्यालयों में ऐसे बच्चे निःशुल्क षिक्षा ले रहे है जिनकी परिवारिक और सामाजिक पृष्ठभूमि बहुत अच्छी नहीं है। इन विद्यालयों में 9वीं से लेकर 12वीं तक पढ़ाई होती है। विद्यार्थियों को मेडिकल, इंजीनियरिंग और अन्य प्रवेष परीक्षाओं के लिए विषेषज्ञों के द्वारा कोचिंग भी प्रदान करायी जाती है।

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार हेतु आवेदन 15 जुलाई तक :  जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र बिलासपुर द्वारा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लिए 15 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। षिक्षित युवक एवं युवतियों को योजना के अंतगर्त विनिर्माण उद्यम हेतु 25 लाख, सेवा हेतु 10 लाख, एवं व्यवसाय हेतु 2 लाख रू, अधिकतम बैंको के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जायेगा। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिये आवेदक को छ.ग. का मूल निवासी होना अनिवार्य है। आवेदक न्यूनतम आठवीं कक्षा उत्तीर्ण हो। उसकी आयु आवेदन करने की तिथि से 18 से 35 वर्ष के मध्य हो। अनु.जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, महिला, निषक्तजन उद्यमी, नक्सल प्रभावित परिवार के सदस्य और सेवानिवृत्त सैनिकों हेतु अधिकतम आयु सीमा में 05 वर्ष की छूट होगी। आवेदक किसी भी राष्ट्रीय बैंक, वित्तीय संस्था, सहकारी बैंक का चूककर्ता नहीं हो। एक परिवार से मात्र एक ही व्यक्ति को योजना का लाभ मिलेगा। आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 3 लाख से अधिक न हो। आवेदक जिन्होनें प्रधानमंत्री रोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम या भारत सरकार व राज्य शासन की किसी अन्य योजना के अंतर्गत अनुदान का लाभ लिया हो, वे पात्र नहीं होगें। आवेदक निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र निःशुल्क जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र न्यू कम्पोजिट बिल्डिंग प्रथम तल बिलासपुर से प्राप्त कर 30 जून तक भर सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिये सहायक नोडल अधिकारी सहायक प्रबंधक श्री संदीप वर्मा मोबाईल नंबर 9407775844, श्री श्रीधर राव सहायक प्रबंधक मोबाईल नंबर 7587097969, श्रीमती रेवती लहरे सहायक प्रबंधक 7000125988 व कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 07752-250082, 83 से संपर्क कर सकते हैं।

बिलासपुर जिले में अब तक 193.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज :  बिलासपुर जिले में 1 जून से आज तक 193.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई। अधीक्षक भू-अभिलेख बिलासपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार बिलासपुर तहसील में 191.4 मि.मी., बिल्हा में 137.1 मि.मी., मस्तूरी में 164.0 मि.मी., तखतपुर में 293.9 मि.मी., कोटा तहसील में 179.4 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!