प्राकृतिक आपदा से प्रभावित हितग्राहियों को दी गई आर्थिक अनुदान की राशि

बलरामपुर/धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी. प्राकृतिक आपदा से प्रभावित हितग्राहियों को राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 में निहित प्रावधान अनुसार तत्काल आर्थिक अनुदान सहायता हेतु राज्य आपदा मोचन निधि मद से दैवीय विपत्तियों के अन्तर्गत कलेक्टर ने जिले के 40 हितग्राहियों को 1 करोड़ 60 लाख रूपये आर्थिक अनुदान राशि की स्वीकृति प्रदान की है। कलेक्टर ने तालाब में डूबने से ग्राम चलगली की सरिता पुत्री गोपाल राम, ग्राम कर्री के रामकुमार आत्मज कन्हैयाराम, ग्राम बसंतपुर के दशरथ आत्मज हरिप्रसाद, ग्राम प्रेमनगर की सुखमनिया आयम पति राजेन्द्र आयम, ग्राम असनडीह के बीरसाय आत्मज बलदेव, ग्राम गोंदला के फजीहत आत्मज रामसिंह, ग्राम कोटराही के मुन्नी लाल आत्मज लक्ष्मण, ग्राम बभनी की नीरा सिंह पति दयाशंकर, पशुपतिपुर की हरबस पति बाबुलाल, ग्राम गिरवानी की गीता देवी पति रामऔतार, ग्राम धनेशपुर के गोपाल नगेसिया आत्मज देदु नगेसिया, मदनेश्वरपुर के भजन आत्मज जंगू, ग्राम सिधमा की मानमती बेवा स्व. दशरथ, ग्राम लमोरी के महेश आत्मज रामजीत, ग्राम नवाडीहकला के प्रेमसाय आत्मज लठुआ बरगाह, ग्राम चन्दरपुर के गेड़वा आत्मज तेजना, ग्राम कपिलदेवपुर के हीरासाय आत्मज रामसाय को 4-4 लाख रूपये की आर्थिक अनुदान सहायता राशि प्रदान की गई है। इसी प्रकार सर्प काटने से ग्राम पोखरा की सुभगिया पति सिकेशर, ग्राम गांेदला के रामेश्वर आत्मज घुरन, ग्राम धनवार के रामप्रसाद पण्डो आत्मज सुखदेव, ग्राम परहियाडीह की सुन्द्ररी आयम पति रामदास आयम, ग्राम डोंगरो के अशोक दास आत्मज शंकर दास, ग्राम शंकरपुर के धर्मचन्द आत्मज मकुन्दी, ग्राम कंवडु के राजेश उर्फ चक्रधारी आत्मज गरजू, ग्राम सरना के रामसागर आत्मज चतुर्गुण, ग्राम धनवारकला के तेज सिंह आत्मज शिवकुमार, ग्राम मदनपुर के बेलसु नेताम आत्मज बलदेव, ग्राम नवाडीह के धीरसाय आत्मज रामसाय, ग्राम बेंगो के रमाशंकर आत्मज फुलसाय, ग्राम परसागुड़ी की सावित्री टोप्पो पति रामप्रसाद, ग्राम खुमरी के माझे आयाम आत्मज कतरू आयाम, ग्राम कंरवा के कुंवर बेवा रामऔतार, ग्राम राधनगर की हीरमन मरकाम पति राय सिंह, ग्राम कैलाशपुर के रामलाल आत्मज रामधारी, ग्राम बठौरा के पुसना राम आत्मज रामदेव, ग्राम गैना के दुलार सिंह आत्मज रामनारायाण सिंह, ग्राम शंकरपुर के प्रताप सिंह आत्मज रामभरोस तथा आकाशीय बिजली से मृत्यु होने पर ग्राम कुरडीह की सुमिता पति कोड़ही, ग्राम गोपालपुर के मोहन राम आत्मज जगदेव एवं ग्राम इंजानी की नेहा पटेल पति संदीप पटेल को 4-4 लाख रूपये की आर्थिक अनुदान सहायता राशि प्रदान की गई है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!