विशेष पिछड़ी जनजाति समाज के प्रतिनिधियों ने की कलेक्टर से मुलाकात

बलरामपुर/धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी. विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा, पण्डो तथा अनुसूचित जनजाति कोड़ाकू समाज के प्रतिनिधियों ने संयुक्त जिला कार्यालय भवन पहुंचकर कलेक्टर श्याम धावड़े से सौजन्य मुलाकात की। कलेक्टर ने समाज के प्रमुखों की बातों को बड़े ही आत्मीयता से सुना एवं उन्हें हर संभव शासन की योजनाओं से लाभ पहुंचाने की बात कही। इस दौरान पण्डों समाज के लोगों ने कलेक्टर को कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित लोगों के ईलाज हेतु मदद का हाथ बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री राहत कोष में 11 हजार रूपये की नगद राशि जमा करने हेतु सौंपी। सौजन्य मुलाकात में कलेक्टर  श्याम धावड़े ने पहाड़ी कोरवा, पण्डों एवं कोड़ाकू समाज के प्रमुखों से शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के लोगों को मिल रहा है या नहीं, इस संबंध में जानकारी ली। उन्होंने वन अधिकार पट्टा, जाति एवं निवास प्रमाण-पत्र बना है या नहीं तथा शिक्षित बेरोजगार युवाओं के संबंध में चर्चा की। कलेक्टर ने विशेष पिछड़ी जनजाति हेतु संचालित छात्रावास-आश्रमों में अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं के समस्याओं के बारे में पूछा। कलेक्टर  धावड़े ने समाज प्रमुखों से समाज में जो कुछ भी समस्या है उसे 15 दिवस के अन्दर लिखित रूप सूचित करने का आग्रह किया है। उन्होंने समाज प्रमुखों से जनजातीय समुदाय के लोगों को अधिक से अधिक शासन की योजनाओं का लाभ लेने हेतु जागरूक करने को कहा। विशेष पिछड़ी जनजाति के प्रमुखों ने कलेक्टर से समाज के सभी लोगों का परिचय पत्र जारी करने तथा वन अधिकार पट्टा प्राप्त लोगों का ऋण पुस्तिका तैयार करने की मांग की। सौजन्य मुलाकात में पहाड़ी कोरवा समाज से विशेष पिछड़े जनजाति समाज कल्याण के प्रदेश महामंत्री  धरमू राम, समाज के संरक्षक विफना राम, पण्डो समाज के प्रांतीय सचिव देवचन्द राम पण्डो, ग्राम पंचायत चूनापाथर के सरपंच नन्दकेश्वर पण्डो, ग्राम रजखेता के शिक्षक सूर्यप्रकाश पण्डो, कोड़ाकू समाज के समाज अध्यक्ष राजकुमार मुरूम, बगरा सरपंच रजनी मुरूम सहित समाज के अन्य लोग उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!