कांग्रेसियों ने शहीदों को मोमबत्ती जलाकर दी श्रद्धांजली


बिलासपुर.जिला कांग्रेस कमेटी शहर और जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण ने संयुक्त रूप से शुक्रवार को सुबह 11ः00 बजे कांग्रेस भवन में महात्मा गांधी की छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई और गलवान लद्दाख में शहीद हुए 20 जवानों को मोमबत्ती जलाकर मौन श्रद्धांजली दी। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि 1967 के बाद लगभग आधी सदी बीत जाने के बाद चीन ने भारत की ओर देखने का हिमाकत की है निश्चित ही केन्द्र की मोदी सरकार की असफल विदेश नीति कमजोर इच्छाशक्ति का परिणाम बार्डर में देश की रक्षा करने वाले सैनिक सहादत के रूप में चुका रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 जून घटना के बाद भी देश को गुमराह करने में लगे हैं, और कह रहे है कि चीन के सैनिक भारत के भूभाग में न घुसे है न कब्जा किये है उनका कथन शहीदों को अपमानित करने वाला है। शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में कहा कि 56 इंच का सीना एक सैनिक के बदले 10 सर, जो आँख भारत की ओर उठेगा उसे निकाल दिया जायेगा पर 6 साल में देश के सामने नेपाल जैसा छोटा देश हमारी जमीन हड़प रहा है। पाकिस्तान लगातार सीज फायर का उल्ल्घन कर रहा है चीन गलवान और पेंगोंग तक घुस गया है। 15 जून की घटना ने मेजर बी. संतोश बाबू, बिहार रेंज के 16 जवान सहित बस्तर के नवजवान सिपाही गणेश कुंजाम शहीद हो गये हम उन्हें विनम्र श्रद्धांजली अर्पित करते है। शहीद सलाम श्रद्धांजली कार्यक्रम को पूर्व शहर अध्यक्ष नरेंद्र बोलर, संचार विभाग के सदस्य विभोर सिंह, प्रदेश प्रवक्ता अभयनारायण राय, कार्यकारणी सदस्य विष्णु यादव, पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश बाजपेयी, सियाराम कौशिक, भूनेश्वर यादव, शेख नजरूद्दीन, एसएल रात्रे, सत्य प्रकाश चतुर्वेदी, ऋषि पाण्डेय, तैय्यब हुसैन, अरविंद शुक्ला, विनोद साहू, अजय यादय, राकेश सिंग, सीमा पाण्डेय, अनिता लहवात्रे, शहजादी कुरैशी, शिल्पी तिवारी ने संबोधित किया। कार्यक्रम में सुभाष ठाकुर, सीताराम जायसवाल, मनीष गढेवाल, अमित सिंग, अर्जुन सिंग, मोहम्मद हफिज, राजेश शर्मा, गणेश रजक, नीरज सोनी, विरेंन्द्र सारथी, प्रतीमा सहारे, कमलेस लवहात्रे, सूर्यमणी त्रिपाठी, नसीम खान, शेख असलम, जावेद मेमन, दिनेश सूर्यवंशी, अनील पाण्डेय, अजय काले, श्याम कश्यप, मुकेश धमगाय, सोहेल खान, विकास दुबे, क्रांति भारद्धाज, रीता मजूमदार, सुशीला खजुरिया, प्रशांत यादव, मोतीलाल कुर्रे, जयपाल निर्मलकर आदि उपस्थित थे।


ब्लाॅक कांगेस कमेटी 1 ने शहीद सलाम दिवस आयोजित कर श्रद्धांजली अर्पित की : जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण एवं शहर के अध्यक्ष एवं नगर निगम के सभापति उपस्थिति में ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी 1 में प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार शहीद सलाम दिवस कार्यक्रम आयोजित कर शहीदों को श्रद्धांजली अर्पित की. जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी, शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक, सभापति शेखनजरूद्दीन ने संबोधित किया। संबोधन के पश्चात वरिष्ठजनों एवं ब्लाॅक अध्यक्ष तैयब हुसैन, युवा कांग्रेस सचिव जावेद मेनन के नेतृत्व में मोमबत्ती जलाकर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजली अर्पित की गई। कार्यक्रम में अभयनारायण राय, सीमा पाण्डेय, अनिता लवहात्रे, सुशीला खजुरिया, प्रतीमा सहारे, हर्ष परिहार, सोनू ठाकुर, विनय बैद्य, ऋषि कश्यप, अयाज खान, विक्की खान, सान्तनु मेश्राम, वरूण कश्यप कश्यप, स्वपनील हुमने, शरवन कोशले, अन्नयन भिमटे, लक्की कश्यप, लक्ष्य नागदौने, नील दीप बोलकर उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!