प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज की बैठक का हुआ समापन
बिलासपुर. महंत बाड़ा बिलासपुर में प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज का बैठक रखा गया जिसमें विशेष अतिथि अश्विन बबलू त्रिवेंद्र रायपुर शहर अध्यक्ष एवं विजय कुर्रे प्रदेश महासचिव युवा प्रकोष्ठ सुभाष कोसरे निवर्तमान प्रबन्ध कार्यकारी सदस्य, बीलोख़ खरे आजीवन सदस्य,आतिथ्य में युवा प्रकोष्ठ की संयुक्त बैठक आयोजित किया गया। बैठक की शुरुआत गुरु प्रार्थना एवम् बाबा गुरु घासीदास के जय घोष के साथ प्रारम्भ हुआ। बैठक की शुरुआत में प्रदेश महासचिव द्वारा प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज की स्थापना के साथ संक्षिप्त पृष्टभूमि रखा गया तथा युवाओं को टेक्निकल एजुकेशन व प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया गया। समाज में शिक्षा, साहित्य, संस्कार, संस्कृति व ऐतिहासिक धरोहर पर विस्तार से चर्चा की गई।
शहर अध्यक्ष ने युवाओं को स्वरोजगार के लिए आह्वान किया। कोई भी काम छोटा नहीं होता उसे करने का ढंग उसे छोटा बड़ा बनाता है। सुभाष कोसरे ने कहा कि जिस प्रकार सुई और धागे में संबंध होता है उसी तरह समाज के लोगों को संस्था के प्रति समर्पित रहना चाहिए। बीलोख खरे लोगों को तन मन धन से समर्पित होकर निस्वार्थ भाव से सेवा करने अपील की। मंच का संचालन दिनेश लहरे ने किया। बैठक में अश्वनी बबलू त्रिवेंद्र रायपुर शहर अध्यक्ष, विजय कुर्रे प्रदेश महासचिव, सुभाष कोसरे प्रबंध कार्यकारी सदस्य, डीपी टंडन आजीवन सदस्य, दिनेश लहरे प्रदेश सह सचिव, टूकेंद्र बंजारे जिलाध्यक्ष बिलासपुर, प्रीति बाला आडिल जिलाध्यक्ष बिलासपुर महिला, तारन टंडन जिला अध्यक्ष बिलासपुर ग्रामीण, शैलेंद्र बंजारे जिला मीडिया प्रभारी ग्रामीण, राजेश डहरिया नगर अध्यक्ष मनहरण बंजारे संभाग मीडिया प्रभारी और विभिन्न पदाधिकारी उपस्थित थे.