मास्क नहीं पहनने पर दस हजार से अधिक लोगों पर पुलिस की कार्रवाई
बिलासपुर. कोरोना वाइरस (कोविड 19) के संक्रमण के रोकथाम हेतु बिलासपुर पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर लगातार प्रयास किये जा रहे हैं शासन के निर्देश पर लॉक डाउन का पालन कराने हेतु भिन्न भिन्न तरीकों से प्रशासन के साथ मिलकर पुलिस कृत संकल्प रही है। अब चूंकि लॉक डाउन में कई शर्तों के साथ छूट प्रदान किया गया है व शर्तों के पालन करते हुए गतिविधियों का संचालन करने का शासन ने निर्देश जारी किया है। किन्तु मास्क और सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करना आवश्यक है। इसी तारतम्य में बिलासपुर पुलिस द्वारा पिछले एक माह में पब्लिक प्लेस में मास्क नहीं लगाए जाने दस हज़ार से अधिक लोगों के खिलाफ फाइन काटे जा चुके हैं। पुलिस अधीक्षक बिलासपुर ने इस बात की जानकारी अपने twitter एकाउंट से साझा करते हुए अपील भी जारी किया है कि”फाइन काटने की स्थिति न आये ,आप स्वयं मास्क लगाएं और फिजिकल डिस्टेन्सिंग के नियमो का पालन करें”।