भारतीय महिला फुटबॉल में विविधता में एकता है : अदिति चौहान


नई दिल्ली. भारतीय महिला फुटबॉल टीम की गोलकीपर अदिति चौहान (Aditi Chauhan) ने कहा है कि मौजूदा सीनियर टीम में ‘विविधता में एकता’ है. अदिति ने हाल में एआईएफएफ टीवी पर इंस्टाग्राम लाइव चैट के दौरान कहा, ‘जब मैंने पहली बार भारतीय टीम में खेलना शुरू किया था तो उस समय मणिपुर के खिलाड़ियों का काफी दबदबा था. लेकिन अब यह काफी विविधता वाली टीम बन गई है.’

उन्होंने कहा, ‘टीम में बहुत सारे पात्र हैं. एक अखिल भारतीय प्रतिनिधित्व जो टीम को एकजुट करने में मदद करता है.’ गोलकीपर ने कहा, ‘विविधता में एकता हमारी ताकत है. हम सभी एक साथ एक मिशन पर हैं- देश का प्रतिनिधित्व करना. यही हमें परिभाषित करता है. हमें बहुत सारे पात्रों के साथ बातचीत करनी है जिनसे हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है. हर किसी के पास बताने के लिए एक अलग कहानी है, जैसे कि उनकी यात्रा, संघर्ष, घर की परिस्थितियां और भी बहुत कुछ.’

दिल्ली की गोलकीपर का मानना है कि युवा लड़कियां मणिपुरी स्ट्राइकर बाला देवी के नक्शेकदम पर चलेगी. बाला देवी विदेशी क्लब से करार करने वाली भारत की पहली महिला फुटबॉलर हैं. बाला देवी ने स्कॉटलैंड के फुटबॉल क्लब रेंजर्स के साथ करार है. उन्होंने कहा, ‘बाला एक शानदार खिलाड़ी हैं और रेंजर्स में जाना उनके लिए एक अद्भुत है. उनके खेल का स्तर, संस्कृति काफी अलग है. उनका अनुभव न केवल हमारे लिए बल्कि भारतीय फुटबाल के लिए काफी अहम है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!