कांग्रेसियों ने पेट्रोल, डीजल, गैस की बढ़ती महंगाई के विरोध में किया धरना प्रदर्शन

बिलासपुर. ज़िला कांग्रेस कमेटी ( ग्रामीण ) और शहर कांग्रेस कमेटी ने संयुक्त रूप से 29 जून को नेहरू चौक में  केंद्र सरकार के जन विरोधी नीति,पेट्रोल,डीजल, गैस की बढ़ती कीमत एवम महंगाई के विरोध में धरना प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज़िलाधीश को ज्ञापन सौंपा।  धरना प्रदर्शन में छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने कहा कि भाजपा ने देश की जनता के साथ पेट्रोल डीजल गैस की कीमत को लेकर जो वादा किया उसे भूल गई ,और जनता के ऊपर छद्म कीमत थोप रही है  जबकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 42 डॉलर प्रति बैरल है ,,6 सालो में भाजपा सरकार ने पेट्रोल/ डीजल में 18 लाख करोड़ कमा चुकी है । प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने कहा कि पेट्रोल की कीमत में 258% और डीजल की कीमत में 820% की वृद्धि हुई है ,नरेंद्र मोदी ने कोरोना काल मे लगातार 21 दिनों तक मूल्य बढाकर एक नई कीर्तिमान स्थापित किया है ,नरेंद्र मोदी का नाम तो कीमत बढाने के लिए गिनीज बुक में नाम दर्ज होना चाहिए ज़िला अध्यक्ष  विजय केशरवानी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने पेट्रोल में प्रति लीटर उत्पाद शुल्क 21.50 रुपये और डीजल में प्रति लीटर 26.48 रुपये ले रही है ,जबकि केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तो उत्पाद शुल्क 9.20रुपये प्रति लीटर लेती थी । आज केंद्र सरकार जनता को आय की जरिया मान रही है ,पड़ोसी देशों में अधिकतम 30 से 35 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है ,केंद्र सरकार जानबूझ कर जनता को लूट रही है। शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से देश सम्भल नही रहा है, देश अंदर और बाहर दोनों ओर संकट से जूझ रहा है ,छोटे छोटे देश भारत को आंखे दिखा रहे है,देश कोविड 19 के संकट से जूझ रहा है,लोगो को जीवन जीने में संघर्ष करना पड़ रहा है ऐसे समय मे नरेंद्र मोदी  पेट्रोल-डीजल-गैस की कीमत बढाकर जनता के साथ अन्याय कर रहे है ,विधायक शैलेष पांडेय ने कहा कि महंगाई बढ़ेगी मजदूर,गरीब,किसान,छोटे छोटे व्यापारी आदि का जीना दुश्वार होगा। तखतपुर विधायक श्रीमती रश्मि आशीष सिंह ,ने कहा कि  पेट्रोल डीजल गैस की कीमत बढ़ने से महिलाओं को घर चलाने में दिक्कत हो रही है,कोरोना के कारण आय बन्द है और महंगाई बढ़ रही है।धरना को महापौर रामशरण यादव,ज़िला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान,पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश बाजपेई,राजेन्द्र शुक्ला,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विष्णु यादव,कृष्ण कुमार यादव,बिरझे राम सिंगरौल, विनोद साहू,शिवबालक कौशिक ,सीमा पांडेय,संदीप दुबे,आदि ने भी सम्बोधित किया। मंच संचालन शहर प्रवक्ता ऋषि पांडेय ने किया।  धरना स्थल पर पूर्व विधायक सियाराम कौशिक,दिलीप लहरिया,आशीष सिंह ठाकुर,विवेक बाजपेई,महेश दुबे,अभय नारायण राय,भुवनेश्वर यादव,राजेन्द्र साहू,शेख नजीरुद्दीन,रविन्द्र सिंह,देवेंद्र सिंह,शिल्पी तिवारी,अनिता लव्हतरे, ब्लाक अध्यक्ष शंकर यादव,त्रिभुवन साहू,अमित यादव,वीरेंद्र साहू, ब्रजेश साहू,पार्षद राजेश शुक्ला,रमाशंकर बघेल,साई भास्कर सुरेश टण्डन,,भास्कर यादव,जुगल किशोर गोयल,परदेशी राज,मनीष गदेवल,बजरंग बंजारे,रामप्रसाद साहू,शयम पटेल,सूरज मरकाम, पुष्पेंद्र साहू, अब्दुल खान,सीमा घृटेश,शहज़ादी कुरैशीज़िला पंचायत सदस्य राजेश्वर भार्गव,अनिल कैवर्त अध्यक्ष नगर पंचायत ,लक्ष्मण कांत ,सावित्री राठौर जनपद अध्यक्ष मस्तूरी,रीता मजूमदारसुभाष ठाकुर,,शैलेन्द्र जायसवाल,चन्द्र प्रदीप बाजपेई,तरु तिवारी,अमर बजाज,मोती कुर्रे,शेखर मुदलियार,कौशल पांडेय,रघुराज पांडेय,ब्रम्हदेव,बद्री जायसवाल,संजय दुबे,सिद्धांशु मिश्रा,सुनील शुक्ला,विनय शुक्ला,बद्री यादव,राजू खटीक,कमलेश दुबे,राकेश हंस,अनिल पांडेय,अनिल शुक्ला,दीपांशु श्रीवास्तव,प्रतिमा सहारे,आशा पांडेय,चित्रलेखा कंसकर,गीतांजलि कौशिक,तहरिमा,बाबा खान,तृप्ति चन्दा,शुभ्र चक्रवर्ती,सीमा यादव,लक्ष्मी गहवाई, मोहन जायसवाल,संजय साहू,गंगाराम लस्कर, अब्दुल सलिम कुरैशी,सैय्यद निहाल,अशोक राजवाल,दिनेश सीरिया,राजेश जायसवाल,गणेश रजक,संजय सिंघानिया,पिंकी बत्रा,अर्जुन सिंह,तान सेन चन्द्रवँशी,चित्रकान्त श्रीवास,एस एल रात्रे राजकुमार तिवारी,अज़रा खान, विमला अग्रवाल,नीरज जायसवाल,रोमहर्ष शर्मा,पुष्पेंद्र मिश्रा,सुदेश दुबे,सन्त कुमार नेताम,संजय चौहान,संदीप बाजपेई, वीरेंद्र सारथी,सफदर अली,अशोक भंडारी,विकास दुबे,कप्तान खान,वीरेंद्र शर्मा,शेखर राव,विक्की आहूजा, सख्त दरवे,धर्मेंद्र शुक्ला,सुरेंद्र यादव,शशांक मिश्रा,अकबर अली,शेख असलम,कमलेश लव्हतरे,विकास सिंह,अमित कुमार सिंह,विष्णु सूर्य,मनीराम साहू,अजय पन्त,सावित्री सोनी,श्वेता शास्त्री,लक्की यादव,शिवा नायडू,अखिलेश गुप्ता,मोहन गोले,करम गोरख,अनिल घोर,आदि बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!