चयनित शिक्षको की तत्काल नियुक्ति करें सरकार : आप
बिलासपुर.शिक्षा विभाग द्वारा चयनित शिक्षकों की तत्काल नियुक्ति करे सरकार, यदि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस संबंध में आगामी चार दिनों में कोई निर्णय नहीं करते हैं तो तीन जुलाई से आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी आमरण अनशन शुरू कर देंगे और उनके समर्थन में पूरे प्रदेश में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता आंदोलित हो जाएंगे – प्रथमेश जिलाध्यक्ष। शिक्षकों की नियुक्ति में विलंब शिक्षा के प्रति सरकार की विफलता का सूचक है- विनय जयसवाल, जिलासचिव, सरकार चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति जल्द करें ताकि आने वाले सत्र में शिक्षकों का अभाव किसी भी विद्यालय में न रहे- शिवनाथ केशरवानी प्रदेश प्रवक्ता आम आदमी पार्टी ने चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों की नियुक्ति को लेकर आज मुख्यमंत्री के नाम बिलासपुर कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया जिसे सिटी मजिस्ट्रेट श्री पंकज डाहिरे ने ग्रहण किया। आम आदमी पार्टी के कोषाध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा दस्तावेज सत्यापन कार्य पूर्ण हुए 3 माह हो गये, लेकिन अब तक एक भी अभ्यर्थियों को नियुक्ति नही मिल पायी है जो छत्तीसगढ़ प्रशासन की सुस्त कार्य प्रणाली को दर्शाता है। सहायक शिक्षक, शिक्षक, विज्ञान सहायक शिक्षक, व्यायाम शिक्षक के दस्तावेजों का सत्यापन कार्य को तीन माह पूर्ण होने को जा रहा है, लेकिन अब तक उनका पात्र – अपात्र सूची नही निकला गया, जिससे उन्हें मानसिक तनाव का सामना करना पड़ रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में इस तरह की लेटलतीफी सरकार की शिक्षा के प्रति विफलता का सूचक है। आम आदमी पार्टी से ईश्वर चंदेल ने कहा सरकार चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति जल्द करें ताकि आने वाले सत्र में शिक्षकों का अभाव किसी भी विद्यालय में न रहें । छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा इन अभ्यर्थियों की नियुक्ति न करना प्राइवेट स्कूलों को प्राथमिकता देने के बराबर है। सूर्यकान्त निर्मलकर ने कहा कि सरकारी स्कूलों में मध्यम व गरीब वर्ग के बच्चे पढ़ाई करते हैं, पहले से ही स्कूलों में शिक्षकों का अभाव है, इसे देखते हुए सरकार द्वारा ही भर्ती प्रक्रिया की गई , बावजूद सरकार अब तक उनकी नियुक्ति नही कर पाई है । चयनित अभ्यर्थियों की वाजिब मांग सरकार को पूरी करनी होगी व आम आदमी पार्टी पूरी तरह से उन सभी अभ्यर्थियों के साथ खड़ी है जिन्होंने एक उम्मीद व लगन के साथ इन परीक्षाओं में भाग लिया। उनकी वाजिब मांग नही मानी गयी तो 3 जुलाई से आम आदमी पार्टी पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगी। ज्ञापन के कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष प्रथमेश जिला सचिव विनय जयसवाल, जिला कोषाध्यक्ष संजय अग्रवाल, प्रदेश प्रवक्ता शिवनाथ केशरवानी, देवेंद्र गुप्ता, सूर्यकांत निर्मलकर, केपी सोनी, भागवत प्रसाद साहू, जिला महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष अनुभा शर्मा, सुनंदा वर्मा, कुमारी रेणु इत्यादि उपस्थित थे।