Rishi Kapoor की तस्वीर को शेयर करते हुए भावुक हुईं Neetu Singh


नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू सिंह (Neetu Singh) ने अपने पति व बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की याद में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की हैं, जिसमें वह ऋषि कपूर के साथ नजर आ रही हैं. यह तस्वीर किसी पार्टी की है. इसके साथ ही उन्होंने एक भावुक कर देना वाला पोस्ट भी लिखा है, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

नीतू सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘बड़ी हो या छोटी, हमारे दिमाग में हम सभी को अपनी-अपनी लड़ाई लड़नी है. आपके पास सभी ऐशो-आराम के साथ एक बहुत बड़ा घर हो सकता है, लेकिन आप फिर भी दुखी हो सकते हैं. वहीं कुछ न होने पर आप सबसे ज्यादा खुश भी हो सकते हैं. ये सब आपके दिमाग में ही है. सभी को जरूरत है एक स्ट्रॉन्ग दिमाग और एक बेहतर कल की उम्मीद की. आभार के साथ जिएं, आशा करें, कड़ी मेहनत करें!!!! अपने परिवार को अपने सबसे बड़े धन के रूप में महत्व दें.’

बता दें, ऋषि कपूर ने 30 अप्रैल को इस दुनिया को अलविदा कहा था. वह लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे. वह बीते साल लंदन से अपना इलाज कराकर भारत आए थे, लेकिन कुछ दिन बाद उनकी तबियत फिर बिगड़ी और उनका देहांत हो गया.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!