July 2, 2020
वन अधिकार के संबंध में अनुभाग स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन
बलरामपुर/धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी. पुराना जिला पंचायत सभाकक्ष में वन अधिकारी अधिनियम 2006 के तहत् प्रभावी क्रियान्वयन हेतु अनुभाग स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। वन अधिकार अधिनियम 2006 के प्रभावी क्रियान्वयन जैसे सामुदायिक वन अधिकार, सामुदायिक वन संसाधन अधिकार एवं व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र प्रदाय किये जाने संबंधित नियम एवं प्रावधानों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। अनुभाग स्तरीय समिति के सदस्य, जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम वन अधिकार समिति के अध्यक्ष सह सचिव को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए आयोजित किया गया।
डिप्टी कलेक्टर बालेश्वर राम ने प्रशिक्षुओं को वन अधिकार अधिनियम 2006 की विस्तृत जानकारी दी। व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र प्रदाय किये जाने के संबंध में प्रशिक्षुओं के जिज्ञासाओं का भी जवाब दिया। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में वन अधिकार समिति के अध्यक्ष, सचिव, पंचायत सचिव, बीट गार्ड, पटवारियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। वन अधिकार समितियों एवं मैदानी अमले के अधिकारी/कर्मचारियों के प्रशिक्षण द्वारा ही वन अधिकार का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा सकता है। जिले के सभी अनुभागों में प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर आरके शर्मा सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, विमल दुबे प्राचार्य शासकी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर ने भी प्रशिक्षुओं को वन अधिकार के संबंध में जानकारी दी।