रुपेश नारंग ने संभाला वाड्रफनगर और सुनील तिवारी बैरियों चौकी की कमान

बलरामपुर/धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी. जिले के वाड्रफनगर  पुलिस चौकी में नवीन पदस्थापना पर  रुपेश नारंग ने पुलिस चौकी में आकर  पदभार ग्रहण किया वहीं वाड्रफनगर  चौकी प्रभारी सुनील तिवारी पूर्व आदेशानुसार चौकी बरियों में पदस्थ  किए  जा चुके हैं एवं  वाड्रफनगर प्रभारी प्रदुमन तिवारी को नवीन पदस्थापना पुलिस चौकी वाड्रफनगर प्रदान किया गया था परंतु पदभार ग्रहण करने से पूर्व ही पुनः हुए स्थानांतरित, बलरामपुर पुलिस अधीक्षक  के नवीन तबादला आदेशनुसार रीडर  पुलिस अधीक्षक कार्यालय बलरामपुर से  पुलिस चौकी प्रभारी वाड्रफनगर रूपेश नारंग एवं  पुलिस चौकी प्रभारी  प्रदुमन तिवारी  को बसंतपुर थाने में  एसआई पद पर नवीन पदस्थापना दी गई है साथ ही एएसआई  हेमेंद्र  कुशवाहा को  पुलिस चौकी बोरियों में  पदस्थ किया गया है ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!