July 20, 2019
इन गाड़ियों परिचालन आज होगा प्रभावित

बिलासपुर. पूर्व मध्य रेलवे समस्तीपुर रेल मंडल के अंतर्गत समस्तीपुर एवं किसनपुर सेक्शन में दोहरीकरण का कार्य दिनांक 20 जुलाई से 24 जुलाई, 2019 तक किया जायेगा। इसके फलस्वरूप कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। जिसका विवरण इस प्रकार हैः-
बीच में ही समाप्त होने वाली गाडियां :-
1 दिनांक 20 जुलाई 2019 को सिकंदराबाद से चलने चाली गाडी संख्या 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस बरौनी तक ही चलेगी।
2 दिनांक 23 जुलाई 2019 को दरभंगा से चलने वाली गाडी संख्या 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस दरभंगा के स्थान पर बरौनी से रवाना होगी।
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियां :-
1. दिनांक 24 जुलाई 2019 को बरौनी चलने वाली 15231 बरौनी-गोंदियां एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बरौनी-साहपुर-हाजीपुर होकर चलेगी।
Related Posts

महापौर ने शहर के विभिन्न वार्डों में सफाई कार्य का किया निरीक्षण

34 यात्री गाड़ियों को ना चलाने के फैसले को एक माह और बढ़ाने का कड़ा विरोध
