July 4, 2020
महापौर ने अभियान चलाकर निकलवाया 5 टैक्टर कचरा
बिलासपुर. शहर के मुख्य नालो के बाद अब वार्डो की उन जगह मे सफाई का काम शुरु कर दिया गया जहां निगम की गाड़ी और एक्सीवेटर नहीं पहुंच पा रहें है। महापौर रामशरण यादव अब यहां निगम के सफाई कर्मचारियों को लेकर खुद पहुंच रहें है। और एक्सीवेटर की जगह सफाईकमियों से सफाई कराना शुरु करा दिया है। शहर के 16 जगहों पर सफाई के दौरान 5 टैक्टर कचरा निकलवाया गया। वहीं सेनेटरी इंस्पेकटर को फटकार लगाते हुए समय पर सफाई कराने और कर्मचारियों की हाजरी पर ध्यान देने के साथ किसी भी वार्ड से शिकायत मिलने पर वहीं तुरंत सफाई कराने के निर्देश दिए। बारिश में शहर के कई गली नालों में पानी जाम हो जाती है। और पानी सड़को पर बहना शुरु हो जाता है। जिसके चलते संक्रमण का खतरा भी बढ़ जाता है। ऐसे में महापौर रामशरण यादव शहर के सभी बड़े नालों की सफाई कराने के बाद वार्डों की सकरी गलियों में भी निगम के कमचारियों को लेकर खुद पहंुच रहें और वहां के जाम नालियों की सफाई करा रहें है। महापौर रामशरण यादव वेयर हाउस रोड, साईं मंदिर रोड़, व्यापार विहार, हटरी चौक जूना बिलासपुर, गणेश हाइट्स तोरवा, टिकरापारा, सोनगंगा कालोनी, देवनन्दन नगर फ़ेस वन, सहित 16 जगहों में दौरा कर सफाई कार्य का निरीक्षण किया जाम नालियों व गन्दे पानी के रिसाव की शिकायतों पर महापौर ने सेनेटरी इंस्पेक्टरों को फटकार लगाते हुए निर्देशित कर पोकलेन मशीन, सफाई कर्मचारियों लगा कर सफाई कार्य कराने के कहा। इस दौरान भरत जुरयानी, सेनेटरी इंस्पेक्टर प्रमोद दुबे, आलोक ठाकुर, विजय पवार, राजेंद्र पाण्डेय,करुन यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहें।