11 जुलाई को राज्य स्तरीय विशेष लोक अदालत का आयोजन
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर में 11 जुलाई 2020 को विशेष ई लोक अदालत का आयोजन किया गया है।। इस लोक अदालत में समझौता योग्य और लंबित प्रकरणों में सुलह करने वाले अपने अधिवक्ता के माध्यम से पंजीयन करा सकते हैं। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर देशभर में समझौता योग्य मामलों के निराकरण के लिए लोक अदालतों का आयोजन किया जाता रहा है। इस वर्ष कोविड-19 के कारण मार्च से लोक अदालतों का आयोजन स्थगित है। छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के मुख्य संरक्षक जस्टिस पीआर रामचंद्र मेनन एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यवाहक अध्यक्ष जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा के निर्देशन पर 11 जुलाई 2020 को ई विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। इस लोक अदालत में मामलों की सुनवाई वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से होगी । इसका उद्देश्य अदालतों में विशेषकर मोटर दुर्घटना दावा सहित अन्य छोटे मामलों के प्रभावितों को त्वरित न्याय दिलाना है । विशेष लोक अदालत हाई कोर्ट , जिला न्यायालय , तहसील न्यायालय सहित सभी तालुका अदालतों में एक साथ होगी । लोक अदालत में जो पक्ष कार आपसी सुलह से अपने समझौता योग्य मामलों का निराकरण चाहते हैं वह अपने अधिवक्ता के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की टोल फ्री नंबर 15100, 18 00 233252 8 से भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा पक्षकार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय से भी संपर्क कर सकते हैं।