ऑनलाईन पढ़ाई में बच्चों की बढ़ रही रूचि
बलरामपुर/धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी. पढ़ई तुंहर दुआर योजना के तहत् जिले में बच्चों को ऑनलाईन कक्षाओं के माध्यम से जोड़कर शिक्षा प्रदान की जा रही है। कलेक्टर श्याम धावड़े द्वारा इस योजना की समीक्षा के दौरान दूरस्थ अंचलों में भी शिक्षा बाधित न हो तथा बच्चों तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुंचे, इस हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये थे। जिले में पढ़ई तुंहर द्वार के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी बंधेश सिंह ने बताया कि वेवेक्स एप्प के माध्यम से बच्चे ऑनलाईन अध्यापन का लाभ ले रहें हैं। स्कूल में चलने वाले कक्षाओं की तरह ऑनलाइन कक्षाओं में भी बच्चों की रूचि बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि जिले में शिक्षकों द्वारा प्रतिदिन लगभग 200 कक्षाएं लिए जा रहे हैं। सभी विषयों के लिए योग्य और प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा पाठ्यक्रम के अध्यापन के साथ-साथ उनके विषयों से जुड़े शंकाओं को भी दूर किया जा रहा है। ऑनलाईन कक्षाओं पर आधारित प्रश्नोत्तरी तथा गृहकार्य देकर उनका मूल्यांकन भी किया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी बी.एक्का ने बताया कि प्रारम्भ में बच्चों को इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाईन पढ़ाना चुनौतीपूर्ण प्रतीत हो रहा था, किंतु शिक्षकों के अथक परिश्रम एवं संयुक्त प्रयास के द्वारा अब जिले के छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा घर बैठकर ही प्राप्त हो रही है। छात्र-छात्राएं भी तकनीक के सहज प्रयोग से ऑनलाईन पढ़ाई का लाभ ले रहे हैं। जिले के विभिन्न विषयों के अध्यापक समयानुसार ऑनलाइन कक्षाएं लेते है, बच्चे वेबेक्स के माध्यम से आसानी से इन कक्षाओं से जुड़ जाते है। जिले में अब तक शिक्षकों ने 2791 ऑनलाईन कक्षाएं आयोजित की हैं, जिसमें 7515 विद्यार्थी शामिल हुए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी ने अभिभावकों से आग्रह किया है कि वे बच्चों को ऑनलाईन माध्यम से पढ़ाई के लिए अनुकूल वातावरण तैयार करते हुए इससे जुड़ने हेतु प्रेरित करें।