कोरोना के दो लाख से अधिक केस, 24 घंटे में 7,074 नए मरीज
मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) में एक दिन में सबसे ज्यादा 7,074 लोगों में कोरोना वायरस (Coronavirus) की पुष्टि होने के बाद शनिवार को कुल मामले 2 लाख के पार चले गए. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 295 मरीजों के दम तोड़ने की वजह से मृतकों का आंकड़ा 8,671 हो गया है. वहीं 3,395 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है. इसके बाद अब तक कुल 1,08,082 मरीज बीमारी से ठीक हो चुके हैं.
विभाग ने बताया कि 2,00,064 में से 83,311 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं. वहीं 10,80,975 लोगों की जांच की गई है. राज्य में शुक्रवार को 6,364 और बृहस्पतिवार को 6,360 मामले सामने आए थे. वहीं 295 मौतों में से 124 पिछले 48 घंटे में हुई हैं, जिनमें से 68 मुंबई में हुई हैं. शेष मौतों में 163 ठाणे जिले में पिछले तीन महीने में हुई हैं लेकिन इन्हें कोविड-19 के कारण हुई मौत के तौर पर शनिवार को दर्ज किया गया.
राज्य में लोगों के ठीक होने की दर 54.02 फीसदी है जबकि मृत्यु दर 4.33 प्रतिशत है. फिलहाल 5,96,038 लोग घरों में क्वारंटीन हैं जबकि 41,566 लोगों को क्वारंटीन सेंटर में रखा गया है. नए मामलों में से मुंबई में 1,163, पुणे शहर में 1,120, औरंगाबाद में 147 मामले आए हैं. मुंबई महानगर क्षेत्र में 4,045 नए मामले आए हैं, जिसके बाद क्षेत्र में कुल मामले 1,41,828 हो गए हैं. इस क्षेत्र में मुंबई भी आता है. इस क्षेत्र में अब तक 6,312 लोगों की मौत हो चुकी है. मुंबई में कुल मामले 83,237 हैं और 4,830 मरीजों की मौत हुई है. ठाणे शहर और कल्याण डोम्बिवली पट्टी में क्रमशः 11,610 और 9,804 मामले आए हैं.