निशा की मौत के जिम्मेदार को बख्शा नहीं जाएगा : रश्मि सिंह
बिलासपुर. रेलवे क्षेत्र निवासी निशा सिंह पिता विजय सिंह की अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर में असामयिक मौत के मामले में तखतपुर विधायक रश्मि आशिष सिंह, जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद नायक ने पीड़ित परिवार को हर सम्भव न्याय दिलाने का आश्वासन देते हुए समुचित पहल की बात कही। तखतपुर विधायक रश्मि आशिष सिंह सोमवार को रेलवे क्षेत्र निवासी विजय सिंह के निवास पर उनकी पुत्री निशा सिंह की असामयिक मौत पर शोक संवेदना प्रकट करने पहुंची। जिस पर परिजनों ने अपोलो प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही व ईलाज पर तकनीकी सवाल उठाते हुए न्याय की मांग की। विधायक रश्मि सिंह ने परिजनों को न्याय का भरोसा दिलाते हुए कहा कि निशा की मौत के लिए अगर कोई जिम्मेदार है तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। तखतपुर विधायक रश्मि सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी व शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक ने बताया कि कलेक्टर के निर्देशानुसार मुख्य स्वास्थ चिकित्सा अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं साथ ही इस मामले को एन. ए. बी. एच. तक ले जाकर शिकायत की जाएगी और अपोलो का सम्बंधित पंजीयन निरस्त करने की मांग की जाएगी। उल्लेखनीय है कि विगत दिनों रेलवे क्षेत्र निवासी 23 वर्षीय छात्रा निशा सिंह सड़क दुर्घटना में घायल हो गयी थी। दुर्घटना से उसके एक हाथ में चोट पहुंची थी, अपोलो में ईलाज के दौरान हाथ का ऑपरेशन भी हुआ लेकिन ऑपरेशन के बाद अप्रत्याशित रूप से निशा सिंह की तबीयत बिगड़ती गयी और अचानक से उसकी मृत्यु हो गयी। निशा की मौत के मामले ने सभी को आश्चर्य में डाल दिया क्योंकि ऐसा मानना है कि निशा को दुर्घटना में इतनी गंभीर चोट नहीं आयी थी जिससे उसकी मौत हो सके। उक्ताशय की जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस महामंत्री एवं प्रवक्ता अनिल सिंह चौहान ने बताया है की मामले को लेकर कांग्रेस पूरी तरह गंभीर है और न्याय के लिए हर सम्भव प्रयास करेगी।