दिल्ली वालों के लिए राहत की खबर, कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच ऐसे सुधर रहे हालात


नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. महाराष्ट्र, तमिलनाडु के बाद अब दिल्ली में भी कोरोना मरीजों का आंकड़ा एक लाख के पार हो चुका है. लेकिन इन संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों के बीच राजधानी के लिए राहत की खबर है. दिल्ली में संक्रमण के रेट में बीते दिनों में बड़ी संख्या में गिरावट आई है.

दिल्ली में पिछले 24 घंटोंं में 1,379 नए कोरोना केस दर्ज हुए जबकि एक दिन पहले 2505 नए मामले रिपोर्ट हुए थे. सोमवार को 749 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं जबकि 48 लोगों की जान जा चुकी है.

दिल्ली में कितने टेस्ट हुए

दिल्ली में अब 17,141 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 5,327 आरटी-पीसीआर टेस्ट हुए हैं. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 8,552 एंटीजन टेस्ट हुए हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 13,879 कुल टेस्ट हुए हैं. दिल्ली में अब तक कुल 6,57,383 टेस्ट हो चुके हैं.

कितना सुधरा दिल्ली का रिकवरी रेट

25 जून को दिल्ली का रिकवरी रेट पहली बार 60 फीसदी के पार गया था और ठीक 10वें दिन शनिवार को यह 70 प्रतिशत से भी ज्यादा था. दस दिन में रिकवरी रेट 10 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है.

25 जून को रिकवरी रेट बढ़कर 60.67 रहा था. फिर 60.96 फीसदी, 61.48 फीसदी, 63.32 फीसदी, 66.03 फीसदी तक पहुंचा. 30 जून यानी मंगलवार को 66.79, बुधवार 66.80 फीसदी, गुरुवार 68.35 फीसदी, शुक्रवार को 69.30 प्रतिशत और शनिवार को 70.22 फीसदी हो गया है. वही रविवार (5 जुलाई) को रिकवरी रेट 71.73 फीसदी और सोमवार (6 जुलाई) को 71.49 फीसदी तक पहुंच गया.

अगर दिल्ली के कोरोना पॉजिटिव रेट पर गौर करें तो बीते शनिवार को राज्य में 23,673 टेस्ट हुए और 2505 पॉजिटिव केस आए. जबकि पॉजिटिव रेट 10.58 फीसदी रहा. दिल्ली में बीते मंगलवार को पॉजिटिव रेट 12.80 फीसदी था. बुधवार को पॉजिटिव रेट 12.23 फीसदी रहा. गुरुवार को यह घटकर 11.39 फीसदी रहा. शुक्रवार को 10.42 फीसदी हुआ. पॉजिटिव रेट अभी 10 से 11 फीसदी के बीच में बना हुआ है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!