नीशा सिंह को इंसाफ दिलाने सिरगिट्टी एवं तिफरा में किया गया कैण्डल मार्च का का आयोजन
बिलासपुर. गुरुवार को सायं 7.00बजे सिरगिट्टी बन्नाक चौक एवं यदुनन्दन नगर चौक तिफरा में जस्टिस फाॅर नीशा सिंह के तहत् मृतका एवं उनके परिवार को न्याय दिलाने के लिए आम नागरिकों एवं सामाजिक संस्था द्वारा कैण्डल जलाकर निशा सिंह को श्रद्धांजली दिया।
अपोलो हास्पिटल की लापरवाही एवं जिम्मेदार डाॅक्टर गौरीशंकर असाटी जिसके निर्देशन में ईलाज चल रहा था, उस पर कार्यवाही की मांग किया गया। जिससे पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके एवं और किसी भी परिवार के साथ इस प्रकार की लापरवाहीपूर्ण घटना घटित ना हो सके, इसका ध्यान रखा जाए। इस अवसर पर सिरगिट्टी बन्नाक चौक में सुन्दर सिंह, रवि साहू-पार्षद, पुष्पेन्द्र साहू-पार्षद, सूरज मरकाम-पार्षद, अजय मनहर, विजय सिंह (सिरगिट्टी), अजय बिहारी सिंह सहित अन्य गणमान्य नागरिक तथा सामाजिक संगठनों के सदस्य उपस्थित थे। वहीं यदुनंदन नगर चौक तिफरा में नैन सिंह परिहार, विनोद सिंह, मुन्ना सिंह, एस.एस.चंदेल, नंदू सिंह, विमल सिंह, सुनील सिंह, अनिल सिंह, संजय सिंह, एन.डी.पाण्डेय, सुभाष सिंह, रीता सिंह, मनीषा सिंह, सुलेखा सिंह, नीलिमा सिंह, कृष्णा सिंह सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।