तीन सूत्रीय मांगों को लेकर छात्रों ने नगर विधायक को सौंपा ज्ञापन
बिलासपुर. छात्र प्रतिनिधियों द्वारा बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय को तीन सुत्रीय मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञात हो की कोरोना बीमारी, महामारी का रूप लेते जा रही है,जिसके कारण विश्वविद्यालयो और कालेजो का सत्र और छात्रों की आर्थिक स्थिति भी प्रभावित हो रही है. जिसके लिये छात्र प्रतिनिधियों ने बिलासपुर विधायक से मिलकर समस्या से अवगत कराया। छात्रों ने तीन सुत्रीय मांग पत्र माननीय विधायक को सौंपा। जिसमे छात्रो के पाठ्यक्रम मे कटौती,सत्र 2020-21 के महाविद्यालय के फीस मे कटौती तथा सप्लिमेंट्री के विद्यार्थियो के लिये सप्लिमेंट्री एग्ज़ाम की स्थिति स्पस्ट करने की मांग सम्मिलित थी। चुकी यह सत्र 4 महिने की देरी से शुरु होने वाला है इस लिये शासन से ये मांग की कि पाठ्यक्रम में कटौती की जाये, ताकि अगला सत्र समय से शुरु किया जा सके और कोरोना महामारी के कारण छात्रों की आर्थिक स्थिति भी दयनीय है तो उसे देखते हुए फीस में कटौती करने की मांग की। इन माँगों के जवाब में विधायक शैलेश पांडेय ने असिस्टेंट डायरेक्टर से फोन के माध्यम से सम्पर्क किया और छात्रों के मांगों के बारे मे स्पस्ट रूप से चर्चा की। चर्चा के बाद विधायक ने छात्र प्रतिनिधियों को आश्वस्त करते हुए छात्रहीत मे फैसला लेने की बात की। इस मौके पर मुख्य रूप से अटल बिहारी विश्वविद्यालय छात्रसंघ उपाध्यक्ष आलिन्द तिवारी, गिरजा यादव,आकाश पांडे, सूरज सिंह राजपूत, सोम्यदीप यादव, प्रतिक श्रीवास्तव, राहुल तिवारी, आशीष रात्रे,शृजन आदि छात्र प्रतिनिधि उपस्थित रहे।