गांजा तस्करों के अन्तर्राज्यीय गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे
बिलासपुर. 9 जुलाई को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की बिना नम्बर की रेसर बाइक पल्सर 160 में दो व्यक्ति गांजा रखकर गौरेला की तरफ से करंगरा के बिल्लमगढ़ वाले रास्ते में मध्यप्रदेश के गांजा खरीददारों को बुलाकर डीलिंग करने वाले हैं। पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार के द्वारा थाना प्रभारी गौरेला को बिना विलंब किए घेराबंदी कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। थाना गौरेला की टीम ने बिल्लमगढ़ वाले रास्ते में रेड कर तस्करों को अपने कब्जे में लिया जो ग्राम भदौरा के 1अंकित तिवारी पिता केशव तिवारी 2 रोशन सिंह राठौर पिता घनश्याम सिंह राठौर तथा गांजा खरीददार 1 राममिलन राठौर पिता गोविंद राठौर। 2 महेंद्र सिंह राठौर पिता हेतराम राठौर निवासी खरगहना जिला डिंडोरी मध्य प्रदेश के पकड़े गए। अंकित तिवारी और रोशन तिवारी राठौर के कब्जे से एक बिना नंबर बजाज मोटरसाइकिल पल्सर 09 kg गांजा दो मोबाइल तथा राममिलन राठौर एवं महेंद्र सिंह राठौर के कब्जे से बिना नंबर की एचएफ डीलक्स और नगद 48000 व दो मोबाइल कुल कीमती 2,54,000 रूपये जप्त किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।