युवाओं को रोजगार की राह दिखाने वाले हुए बेरोजगार, सब्जी बेचकर किया विरोध प्रदर्शन


बिलासपुर. लॉकडाउन के पहले तक बिलासपुर शहर में कोचिंग सेंटर चलाकर युवाओं को रोजगार की राह दिखाने वाले लोगों को आज अपना गुजर-बसर चलाने के लिए सब्जी बेचने जैसा काम करने पर विवश होना पड़ रहा है। लेकिन यह सब्जी बेच नहीं रहे वरन बिलासपुर के बस स्टैंड में सब्जी बेच कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। लॉकडाउन ने युवाओं को जॉब दिलाने वाले लोगों को आज पूरी तरह जॉब्लेस कर दिया है।और उनकी समझ में नहीं आ रहा है कि वह अपना और अपने परिवार का भरण पोषण किस तरह करें।इसलिए अपनी समस्या की ओर शासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए उन्होंने यह अनूठा रास्ता अख्तियार किया है।विरोध स्वरूप इनमें से कुछ सब्जी बेच रहे हैं तो कुछ चाय बेचकर ही लोगों को अपनी समस्याओं के बारे में अवगत करा रहे है। बिलासपुर शहर के पुराना बस स्टैंड में स्टाल लगाकर शनिवार को इनमें से कुछ लोग हाथों में बैनर पोस्टर लिए कुछ लोग सब्जी और चाय बेच रहे थे। इनमे कोचिंग सेंटर चलाने वाले संचालक और वहां पढ़ाने वाले शिक्षक दोनों ही शामिल हैं। उनका कहना है कि उन्होंने अपनी समस्याओं को लेकर शासन प्रशासन तक बहुत गुहार लगाई लेकिन उनकी एक न सुनी गई। इससे परेशान होकर उन्हें अपने विरोध तथा समस्या की ओर शासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए यह रास्ता अख्तियार करना पड़ा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!