July 11, 2020
ई लोक अदालत का आयोजन कर वीडियो कांफ्रेंसिग से हुई मामलों की सुनवाई
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन ने संकटकाल के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए विशेष ई लोक अदालत का आयोजन कर न्याय जगत में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। शनिवार सुबह 10:30 बजे छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के संरक्षक एवं छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस पीआर रामचंद्र मेनन के मुख्य आतिथ्य में लोक अदालत का उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर हाईकोर्ट लीगल सर्विस के चेयरमैन जस्टिस गौतम भादुड़ी, कंप्यूटर कमेटी के चेयरमैन जस्टिस एमएम श्रीवास्तव, छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यवाहक अध्यक्ष जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा यह सभी के सहयोग से सम्भव हुआ है। आज का यह क्षण ऐतिहासिक है। पूरे भारत में छत्तीसगढ़ पहला राज्य है, जहां विशेष ई लोक अदालत का आयोजन कर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समझौता योग्य मामलों में सुनवाई की जा रही । इस पूरे उद्घाटन अवसर पर छत्तीसगढ़ के समस्त जिला न्यायालय लाइव जुड़े हुए थे। उद्घाटन के बाद सभी खंडपीठ में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मामलों की सुनवाई प्रारंभ की गई । यह देश के लिए एक मॉडल साबित होगा इसकी संभावना व्यक्त की जा रही है।