बच्चों के लिए कोरोना के बाद भी खतरा, अब सामने आई ये नई बीमारी
नई दिल्ली. कोरोना के बाद एक नई बीमारी बच्चों को अपनी चपेट में ले रही है. ये बीमारी है, कावासाकी सिंड्रोम. दिल्ली के एक प्राइवेट अस्पताल में 13 साल के बच्चे का इलाज चल रहा है. इसका नाम मानव है. मानव को पहले कोरोना ने घेरा और अब दूसरी बीमारी ने. लेकिन लक्षण ऐसे थे कि ये समझना मुश्किल था कि ऐसा क्यों हो रहा है. अस्पताल पहुंचने पर जब डॉक्टरों ने पूरा मामला समझा तो कोरोना के साइड इफेक्ट के तौर पर कावासाकी सिंड्रोम की बीमारी सामने आई. इस बीमारी को मल्टी सिस्टमिक इंफ्लेमेट्री सिंड्रोम भी कहा जाता है.
दिल्ली और मुंबई में डॉक्टरों के पास ऐसे मरीज पहुंच रहे हैं जिन बच्चों में दिल पर भी इस बीमारी का बुरा असर पड़ा है. हालांकि बच्चों में इस बीमारी की दर अभी कम ही है लेकिन शरीर के इम्यून सिस्टम यानी रोगों से लड़ने की ताकत को कमजोर करने वाली इस बीमारी से सावधान रहने की जरूरत है.