July 13, 2020
सामुदायिक भवन के सामने जमीन पर अज्ञात लोग कर रहे कब्जा
बिलासपुर. बिलासपुर शहर के वार्ड क्रमांक 13 मंगला धुरी पारा में बेजा कब्जा करने वालों के हौसले बुलंद है। इनके द्वारा धुरी पारा में सामुदायिक भवन के सामने खाली पड़ी जमीन पर धड़ल्ले से कब्जा किया जा रहा है। इस संबंध में मिली शिकायतों में कहा गया है कि सरकारी जमीन को कब्जियाने के लिए लगे अज्ञात तत्व की जानकारी दिए जाने के बाद भी न तो राजस्व विभाग के अधिकारी इस ओर ध्यान दे रहे हैं और ना ही निगम प्रशासन की ही इस और कोई नजर है। जिसका फायदा मंगला और धुरी पारा सहित आसपास के क्षेत्र में बेजा कब्जा करने को व्यवसाय बना चुके लोगों को ही मिल रहा है।