कोरोना तोड़ रहा रिकॉर्ड, 24 घंटे में पूरी दुनिया में 2.3 लाख से ज्यादा केस : WHO
जिनेवा. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि पूरी दुनिया में बढ़ते कोरोना वायरस के प्रकोप पर चिंता जताई है. पिछले 24 घंटों में एक बार से 230,000 से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं. संयुक्त राष्ट्र स्वास्थ्य संस्था ने रविवार को कहा कि अमेरिका 67,000 से ज्यादा केस सामने आए. अमेरिका कोरोना प्रभावित देशों की सूची में सबसे आगे है. पिछले तीन दिनों के कोविड-19 के केस में एक बार फिर से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इससे पहले, शुक्रवार को दुनियाभर में 228,000 केस सामने आए थे.
WHO के मुताबिक, पूरी दुनिया में अब तक कोविड-19 से 1 करोड़ 25 लाख से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं. अब तक पूरी दुनिया में 5 लाख, 61 हजार लोग इस महामारी के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं. अमेरिका में इसके मरीजों की संख्या 34 लाख के पार पहुंच चुकी है, जबकि 1.37 लाख से लोगों की मौत हो चुकी है. ब्राजील, भारत, रूस और पेरू जैसे देशों में भी मरने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है.