रासेयो के छात्रों ने गोदग्राम में जाकर गड्ढे का किया निर्माण

बिलासपुर. भारत सरकार द्वारा आयोजित स्वच्छ भारत समर इंटर्नशीप के तहत विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों ने इस कार्यक्रम के द्वारा आज विश्वविद्यालय के गोदग्रम में जाकर ग्राम में दैनिक कार्यों से निकले अप्सिस्टों को एकत्रित करके जैविक खाद बनाने के लिए संग्रहण के रूप में राजीव गांधी सेवा केन्द्र के पास गड्ढा निर्माण किया व ग्रामीणों को रोज़ के निकले अपसिस्टों के प्रबंधन के लिए कम्पोस्ट जैसे उपायों को बताया,कार्य के दौरान उपस्थित ग्राम सचिव ने कहा कि इन्टर्नशिप छात्रों का काम अत्यंत सराहनीय है व आगे के कार्यों के लिए प्रोत्साहित भी किया,व आंगनबाड़ी की शारदा देवी ने कहा कि बच्चों का कार्य ग्राम के लिए बहुत ही लाभप्रद है, इस मौके पर ग्राम के सचिव संतोष कुमार कौशिक ,आंगनबाड़ी केंद्र से शारदा देवी कश्यप व वरिष्ठ स्वयं सेवक ईश्वर धनकर तथा छात्र सूरज राजपूत,हर्षित सिंह,राहुल तिवारी,योगेश चंद्रा,प्रवीण दुबे, दीपक आदिले,अनिकेत यादव भी उपस्थित रहे। यह सब कार्य विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग के रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो गौरव साहू के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।