अपराध रोकने पुलिस ने अपराधियों पर शिकंजा कसना किया शुरू
बिलासपुर. जिले में बढ़ रही अपराधिक गतिविधियों पर नकेल कसने पुलिस ने अपराधियों और असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई तेज कर दी है. एसपी प्रशांत कुमार अग्रवाल के आदेश पर बुधवार से पुलिस ने विशेष अभियान शुरू किया और असामाजिक तत्वों पर कार्रवाईयां करते हुए 223 लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की. एएसपी ओपी शर्मा ने बताया कि जिले में बढती अपराधिक गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए एसपी प्रशांत अग्रवाल ने सभी थाना प्रभारियों को गुंडे-बदमाशों और असामाजिक तत्वों को पकड़ने व उन पर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. इसी कड़ी में बुधवार को अलग-अलग थाने में 223 लोगों पर धारा 151, 107,116 व 110 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई. पुलिस लगातार अपराधियों व असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई जारी रखेगी.
इन थानों में की गई कार्रवाई
जिले में अलग-अलग थाने में प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई. तखतपुर पुलिस ने 6, बिल्हा ने 9, मस्तूरी ने 11, कोटा ने 11, कोनी ने 13, चकरभाठा ने 14, हिर्री ने 11, रतनपुर ने 12, बेलगहना ने 18, सकरी ने 3, सिरगिट्टी ने 15, तोरवा ने 28, सरकंडा ने 27, तारबाहर ने 12, सिटी कोतवाली ने 8, सिविल लाइन ने 21, सीपत ने 13 के खिलाफ कार्रवाई की.