FIFA World Cup 2022 की तारीखों का ऐलान, जानिए कब होगा पहला मैच


दोहा. फ्रांस ने 15 जुलाई 2018 को लुजिंकी स्टेडियम में फीफा वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाया था और वह मंजर आज भी हमारी आंखों के सामने ताजा है. उस ऐतिहासिक जीत के ठीक दो साल बाद कतर में होने वाले फीफा वर्ल्ड कप 2022 के मैचों का कार्यक्रम जारी किया गया. अब फुटबाल फैंस को अच्छी तरह पता चल गया है कि कौन सा मैच कब और कहां खेला जाएगा. सबसे अहम बात यह है कि वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन पहली बार मिडिल-ईस्ट में हो रहा है और यहां
होने वाले किसी भी मैच का समय भारतीय दर्शकों के अनुकूल होता है. वो बिना किसी परेशानी के इन मैचों का लुत्फ ले सकते हैं.

टूर्नामेंट का पहला मैच 21 नवम्बर, 2022 को भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से अल बायत स्टेडियम में होगा. इस स्टेडियम का डिजाइन और नाम गल्फ रीजन में रहने वाले नार्मेडिक लोगों द्वारा उपयोग में लाए जाने वाले पारंपरिक टेंट्स के आधार पर किया गया है. इस स्टेडियम की क्षमता 60 हजार है.

ग्रुप मैचों का आयोजन भारतीय समयानुसार  दोपहर 3:30 बजे, शाम 6:30 बजे, रात 9:30 और देर रात 12:30  बजे से रखा गया है. इसके बाद ग्रुप मैचों के अंतिम राउंड के मैचों का आयोजन रात 8:30 और देर रात 12:30 बजे रखा गया है. खलीफा स्टेडियम में 17 दिसम्बर को तीसरे स्थान का प्लेऑफ मैच होगा जबकि फाइनल 18 दिसम्बर को 80 हजार दर्शकों की क्षमता वाले लुसैल स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे से खेला जाएगा.

सभी टीमों को मैचों के बीच समुचित आराम देने के लिए ग्रुप स्तर को 12 दिनों का निर्धारित किया गया है. दिन में चार मैच होंगे. इससे फैंस को ज्यादा से ज्यादा मैचों के रोमांच का लुत्फ लेने का मौका मिलेगा. टूर्नामेंट के कॉम्पैक्ट नेचर को देखते हुए कतर में एक आयोजन स्थल से दूसरे आयोजन स्थल तक जाने के लिए हवाई यात्रा की जरूरत नहीं होगी. इससे मीडिया, टीमों और यहां तक कि फैंस को अपना कार्यक्रम तय करने में आसानी होगी.

भारतीयों के लिए कतर हमेशा से प्रिय रहा है। बीते कुछ सालों में बड़ी संख्या में भारतीयों ने कतर का दौरा किया है। साल 2019 में 385,148 भारतीय कतर पहुंचे, जो दूसरे स्थान पर काबिज ब्रिटेन (133,418) से काफी अधिक है. 2017 के बाद से भारतीयों को स्टेट आफ कतर में ऑन अराइवल वीजा मिल रहा है और इसका भारतीय खूब लुत्फ ले रहे हैं. इससे भी खास बात यह है कि कतर की कुल जनसंख्या में 25 फीसदी भारतीय हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!