ऑनलाइन क्लास के दौरान निजी स्कूल द्वारा अभिभावकों से फीस की मांग, NSUI ने किया घेराव

बिलासपुर. कृष्णा पब्लिक स्कूल में एनएसयूआई बेलतरा बिलासपुर प्रदेश सचिव लक्की मिश्रा के नेतृत्व में घेराव किया गया। हाल ही में राज्य सरकार के आदेश के बाद भी आनलाईन क्लासेस के फीस शुल्क के लिए पालकों के उपर दबाव बनाया जा रहा है । ज्ञात हो कि जिला शिक्षा अधिकारी ने 11/06/2020 को आदेश जारी किया था कि लाकडाउन कि अवधि में आनलाईन क्लास और जब तक स्कूल नहीं खुल जाते तब तक किसी प्रकार का शुल्क पालकों से नहीं लिया जावे, जिसके बाद भी निजी स्कूल बाज नहीं आ रहे है। इस विषय में कोनी स्थित बिलासपुर में कृष्णा पब्लिक स्कूल में अवैध फीस वसूली की जा रही है।और साथ ही राज्य सरकार के आदेश का उल्लंघन भी किया जा रहा। राज्य सरकार का आदेश छठे महीने जारी हुआ। इसके बाद आठ तारीख सातवें महीने की भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन छात्र के प्रदेश सचिव लक्की मिश्रा के पास पावती समेत शिकायत पहुंची। जिसके बाद संगठन के पदाधिकारियों ने निजि स्कूल के पी एस का घेराव करते हुए प्राचार्य से जवाब मांगा। प्राचार्य के पास कोई जवाब नहीं था। लोग अपनी मर्जी से फीस शुल्क दे रहे कह कर चली गयी। प्रदेश सचिव लक्की मिश्रा ने कहा कि सरकार का आदेश ही नही है फिर आप फीस के लिए पालक वाटसएप ग्रुप में संदेश क्यु दिया जा रहा है। जिला अध्यक्ष तनमीत छाबडा ने कहा कि सरकारी नौकरी पेशे के लोग शुल्क दे सकते है। लेकिन इस महमारी में आम धंधा कर रहे पालकों से फीस शुल्क लेना उचित नहीं है। प्रदेश सहसचिव अर्पित ने भी सरकार के आदेशों का उलंघन करने पर नाराजगी जताते हुए शुल्क नहीं लेने को निवेदन किया।  जिसके बाद प्राचार्य ने मौके पर पुलिस बल बुलाकर पदाधिकारियों को डराने कि भी कोशिश की। फिर पदाधिकारियों समेत छात्र नेताओं ने नारे बाजी करते हुए विरोध कर निवेदन किया। जब तक कोर्ट का आदेश नही आ जाता तब तक आप शुल्क नही लेंगे। यह कहकर चेतावनी दी और आगे उग्र आंदोलन करने का निर्णय लिया है। जिसमे उपस्थित Nsui के प्रदेश सचिव लक्की मिश्रा, जिला अध्यक्ष तनमीत छाबडा, प्रदेश सहसचिव अर्पित केशरवानी, यु कांग्रेस जिला महासचिव निखिल राय, जिला महासचिव विवेक साहू, शिवम दुबे, आकाश श्रीवास्तव, सिद्धान्त बतरा, आकाश सिंह, सवितेस गढेवाल, किशोर अहिरवार समेत दर्जनो छात्र स्कूल पहुंचे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!