मॉनसून और सर्दी के मौसम में तेजी से फैलेगा कोरोना वायरस का संक्रमण! इसलिए सही साबित हो सकती है यह स्टडी


कोरोना वायरस का खतरा दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है और अभी भी इसका इलाज की ना तो कोई सटीक दवा मिली है और ना ही इसकी वैक्सीन आने की कोई संभावना दिख रही है। कोरोना वायरस के ऊपर पूरी दुनिया में रिसर्च चल रही है और इस बारे में रोज नई जानकारी मिल रही है। इसी बीच एक स्टडी के दौरान यह पता चला है कि मॉनसून और सर्दी के मौसम में कोरोना वायरस संक्रमण से के फैलने की स्थिति में काफी बदलाव देखने को मिलेगा।

आइए जानते हैं कि यह स्टडी कहां की गई है और कोरोना वायरस मानसून और सर्दी के मौसम में क्या रूप लेने जा रहा है। इसके साथ-साथ हम आपको इस बारे में भी बताएंगे कि इस स्टडी का दावा क्यों सच साबित हो सकता है।

आईआईटी भुवनेश्वर और एम्स के डॉक्टरों की संयुक्त स्टडी

NBT

कोरोना वायरस के ऊपर भारत में भी कई वैज्ञानिकों और डॉक्टरों की टीम संयुक्त रूप से काम कर रही है ताकि इसके इलाज के लिए किसी सटीक दवा को खोजने में मदद मिले या फिर जल्द से जल्द किसी वैक्सीन को बनाने में सफलता प्राप्त की जा सके। इसी बीच कई स्टडी के दौरान नए-नए तथ्य सामने आ रहे हैं जिनके बारे में हमें पहले से ही सतर्क रहने की जरूरत है। आईआईटी भुवनेश्वर और एम्स के डॉक्टरों ने संयुक्त स्टडी करने के बाद इस बारे में जानकारी दी है कि आने वाले समय में यह वायरस और भी कहर बरपा सकता है।

स्टडी के अनुसार, कोरोना वायरस मॉनसून और सर्दी के समय में और भी तेजी से बढ़ेगा। आईआईटी भुवनेश्वर में स्कूल ऑफ अर्थ, ओसियन एंड क्लाइमेट साइंस के असिस्टेंट प्रोफेसर वी विनोज के नेतृत्व में इस स्टडी को किया गया है। स्टडी के अनुसार तापमान गिरने के कारण कोरोना वायरस संक्रमण के फैलने की स्थिति काफी अनुकूल हो जाती है।

क्यों सही साबित हो सकती है यह स्टडी


NBT

NCBI के अनुसार, तापमान कम होने के कारण किसी भी प्रकार के संक्रमण और फ्लू के फैलने का खतरा, गर्म मौसम के मुकाबले कहीं ज्यादा होता है और इस स्टडी में भी इसी बात की आशंका जाहिर की गयी है। फिलहाल ठंड देशों के मुकाबले देखा जाए तो भारत भी संक्रमण फैलने की दर गर्मियों में काफी कम थी लेकिन बारिश के मौसम में तापमान गिरने के साथ ही संक्रमण के मामले भी तेजी से बढ़े हैं। इस बात को अगर सामान्य रूप से ही समझने की कोशिश करें तो सर्दियों के लिए हमें अभी से तैयार होने की जरूरत है।

फिलहाल अभी तक कोरोना वायरस के मामले में की गई स्टडी से कई स्थितियां साफ हो चुकी हैं। वर्तमान स्थिति को ही देखा जाए तो मॉनसून का सीजन शुरू होते ही संक्रमण की बढ़ती हुई रफ्तार ने सबको हैरान कर दिया है। फिलहाल सर्दियां आने में अभी काफी समय है लेकिन इस स्टडी को ध्यान में रखते हुए लोगों को अभी से तैयारी कर लेनी चाहिए। इसके साथ-साथ संक्रमण से बचे रहने के लिए आप कोरोना वायरस सेफ्टी टिप्स का गंभीरतापूर्वक पालन करें।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!