मोपका गौठान से गोधन न्याय योजना का हुआ शुभांरभ,गौपालक से दो रूपए किलो की दर से खरीदा गया 13 किलो गोबर


बिलासपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महत्वाकांक्षी गौधन न्याय योजना का शुभारंभ आज जिले के मोपका शहरी गौठान से योजना की प्रभारी एवं  संसदीय सचिव सुश्री शकुंतला साहू ने किया। इस अवसर पर बिलासपुर विधायक श्री शैलेष पाण्डेय, कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह ठाकुर, नगर निगम कमिश्नर श्री प्रभाकर पाण्डेय विशेष रूप से उपस्थित थे। सुश्री साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा विलुप्त होती जा रही परंपराओं को पुनर्जीवित करने का कार्य किया जा रहा है। गौपालकों के हित में लिया गया यह निर्णय आने वाले समय में राज्य के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। छत्तीसगढ़ के प्रथम त्यौहार हरेली के दिन इसकी शुरूआत की जा रही है। कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर ने कहा कि इस योजना के प्रभावी क्रियान्वयन से एक ओर जैविक खेती को बढ़ावा मिलेगा एवं दूसरी ओर शहरी तथा ग्रामीण स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि इससे पशुपालकों की आय में बढ़ोत्तरी होगी।

जब महापौर द्वारा खरीदे गए गोबर की टोकरी संसदीय सचिव ने अपने सर पर रखी

कार्यक्रम के दौरान उस समय रोचक नजारा उपस्थित हो गया,जब कार्यक्रम की शुरुआत में एक ग्रामीण से महापौर श्री रामशरण यादव ने 2 रुपय प्रति किलो के हिसाब से 13 किलो गोबर खरीदा। महापौर श्री यादव द्वारा खरीदे गए गोबर से भरी टोकरी को संसदीय सचिव सुश्री शकुंतला साहू ने उठाकर अपने सर पर रखा। कार्यक्रम के दौरान संसदीय सचिव समेत सभी जनप्रतिनिधियों अधिकारियों ने गौठान का निरीक्षण भी किया गया।

संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण सुरक्षा का दिया संदेश : छत्तीसगढ़ के प्रथम त्यौहार हरेली पर संसदीय सचिव सुश्री शकुतला साहू ने श्रीकांत वर्मा मार्ग पर वृक्षारोपण कर आम नागरिकों को पर्यावरण सुरक्षा के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पौधे का रोपण ही काफी नहीं है,पौधे की सुरक्षा भी उतनी ही जरूरी है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य के प्रमुख त्यौहार हरेली पर पूरे राज्य में एक साथ वृक्षारोपण किया जा रहा है। सरकार पर्यावरण सुरक्षा के प्रति सजग है एवं इस दिशा में राज्य सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है। सुश्री साहू ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाने की अपील भी की। इस दौरान महिला एवं बाल विकास व समाज कल्याण संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि सिंह एवं कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर ने भी वृक्षारोपण किया। इस मौके पर बिलासपुर विधायकशैलेष पाण्डेय, महापौर रामशरण यादव, नगर निगम के सभापति, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह ठाकुर, नगर निगम कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय, एस.डी.एम. देवेन्द्र पटेल एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

मस्तूरी ब्लॉक के जुहली में गौधन न्याय योजना का हुआ शुभारंभ : हरेली के अवसर पर मस्तूरी ब्लाक के जुहली गांव में गौधन न्याय योजना की शुरूआत की गई।इस  अवसर पर मस्तूरी जनपद अध्यक्ष सावित्री रामनारायण राठौर, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजय पटेल,पूर्व विधायक दिलीप लहरिया, जिला पंचायत सदस्य नूरी धीरेंद्र कौशिल, तथा राजेश्वर भार्गव, तथा जुहली के पंच सरपंच एवं मस्तूरी जनपद पंचायत जनपद सदस्य तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!