MCA पर है मुंबई पुलिस का करोड़ों रुपये का बकाया, RTI के जरिए हुआ खुलासा


मुंबई. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में होने वाले क्रिकेट मैच में मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को मुंबई पुलिस सुरक्षा प्रदान करती है और उसके लिए फीस ली जाती है. साल 2013 से लेकर अब तक करीब 14.82 करोड़ रुपये MCA पर बकाया हैं. मुंबई पुलिस ने इसे वसूलने के लिए मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को 30 बार रिमांडर भेज चुकी है लेकिन आज तक MCA ने पैसा मुंबई पुलिस को नहीं दिया है.

अब ये जानकारी एक RTI में सामने आई है.बता दें कि इनमें 2013 का महिला वर्ल्ड कप, 2016 का टी-20 वर्ल्ड कप, 2016 में हुए टेस्ट मैच, 2017 और 2018 के वनडे मैचों का पैसा बकाया है. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने पिछले 8 साल में सिर्फ 2018 के आईपीएल क्रिकेट मैचों का 1.40 करोड़ रुपये शुल्क अदा किया है.

गौरतलब है कि 1 अप्रैल 2019 से 31 मार्च 2020 तक हुए क्रिकेट मैचों का शुल्क अब तक इसीलिए वसूल नहीं किया गया क्योंकि महाराष्ट्र सरकार ने इसका आदेश जारी नहीं किया है कि अब तक कितना शुल्क वसूला जाए.  MCA सूत्रों के मुताबिक MCA से जुड़े बड़े पदाधिकारी इस बकाया रकम के मुद्दे को लेकर पूर्व प्रेजिडेंट शरद पवार से भी मिलने गए थे.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!