केंद्र सरकार बिलासपुर की जनता के हितों का घोंट रही है गला, पर सांसद है मौन : अटल श्रीवास्तव


बिलासपुर. सांसद अरुण साव के बयान पर पलट वार करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने कहा कि भाजपा और उसके नेता 15 वर्षों से भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हुए थे, उन्हें विकास कैसे दिखेगा ? प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने कहा कि अरुण साव को सांसद बने 14 माह से अधिक हो गए. संसद के दो सत्र भी निकल चुके, पर सांसद साव ने अपने क्षेत्र के एक भी मुद्दा को लोकसभा में उठा नही सके. जिससे जनता में पछतावा दिख रहा है.` बिलासपुर जिले में केंद्र सरकार की बड़ी-बड़ी योजनाए संचालित है. एसईसीएल, एनटीपीसी, रेलवे आदि जहां स्थानीय पढ़े -लिखे को रोजगार, भू विस्थापितो की समस्या, छोटे-छोटे उद्यमियों से सम्बंधित व्यवसाय आदि समस्याएं है. इसी प्रकार छत्तीसगढ़ कोयला के नाम से भी जाना जाता है. कोयला खदानों का निजीकरण एक अहम मुद्दा है. रेलवे का निजीकरण किया जा रहा है, जिससे स्थानीय लोग रोजगार, नौकरी व अन्य सुविधा से वंचित हो जाएंगे. पर सांसद अरुण साव मौन है. जहां बिलासपुर की जनता के हितों का केंद्र सरकार द्वारा गला घोंटा जा रहा है और सांसद अपने कर्त्तव्य से विमुख हो रहे है । अटल श्रीवास्तव ने कहा कि बिलासपुर की जनता का बहुप्रतीक्षित मांग है कि बिलासपुर से रेगुलर हवाई सेवा प्रारम्भ हो. जिसके लिए अनवरत आंदोलन किया गया. इस पर भी सांसद अरुण साव ने कोई कारगर पहल नहीं. अटल श्रीवास्तव ने कहा कि सांसद अरुण साव ने कोविड 19 के महामारी काल में भी अपने सांसदनिधि की राशि पीएम केयर्स फण्ड में जमा कर बिलासपुर लोकसभा के मतदाताओं के प्रति अपनी जिम्मेवारी का इतिश्री कर ली है. अभी तक सांसद ने अपने पहले वर्ष की सांसदनिधि से कोई बड़ा काम नही कर सके. अटल श्रीवास्तव ने कहा कि अरुण साव विकास ढूंढ रहे है पर खुद की सांसदनिधि का खर्च भाजपा के कार्यकर्ताओं के अनुसार खर्च करने की बात कर रहे है. अटल श्रीवास्तव ने प्रतिप्रश्न करते हुए पूछा कि उन्हें बिलासपुर लोकसभा के मतदाताओं ने सांसद चुना है फिर विकास के लिए भेदभाव क्यों ? अटल श्रीवास्तव ने कहा कि सांसद को इस ओर प्रयास करना चाहिए कि केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ सरकार के सीएसआर फण्ड का लगभग 1000 करोड़ को दबाकर बैठी ,उसे रिलीज कराने की दिशा में काम करें. अटल श्रीवास्तव ने कहा कि भाजपा की सरकार चाहे केंद्र की हो या पूर्व छत्तीसगढ़ की रमन सरकार हो भ्रष्टाचार, कुप्रबन्धन, कुशासन और उद्योपतियों के हाथों की कठपुतली रही है. इसके ठीक उलट भूपेश सरकार ने जो वादा किया उसे पूरा कर रही है. भूपेश सरकार अपने मतदाताओं के महत्व और सम्मान करना जानती है. यही कारण है कि आज छत्तीसगढ़ सरकार ग्रामीण अर्थ व्यवस्था की मजबूती के लिए काम कर रही है. किसान, मजदूर, गरीब, अनुसूचित जाति, जन जाति, वनवासी, महिला सबके विकास के लिए योजनाए लागू की जा रही है. अटल श्रीवास्तव ने कहा भाजपा को विकास होते देख पेट में पीड़ा हो रही है, इसलिए भाजपा नेता प्रलाप करते रहते है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!