लिवरपूल के इस स्टार फुटबॉलर का सपना है बैलन डिओर ट्रॉफी
नई दिल्ली. सैडियो माने (Sadio Mane) जब 2019 में फुटबॉल के सर्वश्रेष्ठ वार्षिक पुरस्कारों में से एक बैलन डिओर (Ballon d’Or) के मतदान में चौथे स्थान पर आए तो लियोनेल मेसी ने भी निराशा व्यक्त की थी लेकिन लिवरपूल के इस स्टार को अब भी उम्मीद है कि वह एक दिन जरूर ये प्रतिष्ठित सम्मान हासिल करने में सफल रहेंगे. बैलन डिओर अवॉर्ड हर साल पिछले सत्र में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को दिया जाता है. माने 2019 में इसके दावेदार थे लेकिन तब वह मेसी, वर्जिल वान दिज्क और क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बाद चौथे स्थान पर रहे थे जबकि तब उन्होंने अपने क्लब और देश सेनेगल की तरफ से अच्छा प्रदर्शन किया था.
माने ने स्टार स्पोर्ट्स के एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘देखते हैं कि बैलन डिओर को लेकर क्या होता है लेकिन मेरा सपना बैलन डिओर जीतने का है और मैं एक दिन इसे हासिल करना चाहूंगा.’ कोविड-19 महामारी के कारण 2020 का बैलन डिओर पुरस्कार समारोह रद्द कर दिया गया था. माने ने लिवरपूल को 30 साल में पहली बार प्रीमियर लीग का खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई है.